Sirsa News सीएमके नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग के विद्यार्थियों ने व्यवहारिक व्यवसायिक अनुभव हेतु सिरसा स्थित वीटा मिल्क प्लांट का भ्रमण किया। इस भ्रमण दल को रवाना करते हुए कालेज प्राचार्या डा. श्रीमति रंजना ग्रोवर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान आवश्यक है। विद्यार्थी जितने व्यवहारिक होगें उससे गुणवत्ता उतनी बढ़ती जाएगी। विद्यार्थियों के साथ प्रबंधन विभाग की प्रवक्ता श्रीमति प्रियंका, मिस रिया गोयल, मिस राधिका ने बताया कि इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ओर तकनीकी ज्ञान देना है। ताकि विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ उत्पादन, तकनीक, प्रयेाग, गुणवत्ता, व्यवसाय सभी पहलुओं को जान सके ओर व्यवसाय, उत्पादन संबंधी वातावरण को समझ सके। ताकि विद्यार्थी व्यवहारिक ज्ञान लेकर भविष्य में उसका लाभ उठा सके। उत्पादन, गुणवत्ता, शोध, विकास, नियंत्रक प्रयोगशाला आदि विभागों में कार्य कर सके।
Sirsa News सीएमके के विद्यार्थियों ने मिल्क प्लांट का किया भ्रमण
0 Comments