news-details
बड़ी खबर

सुखबीर बादल चौथी बार बने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष, बोले- पार्टी की सेवा में जान भी कुर्बान कर दूंगा

Raman Deep Kharyana :-


अमृतसर: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को चौथी बार शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष चुना गया है. सुखबीर बादल के अध्यक्ष बनने की घोषणा के साथ ही तेजा सिंह समुंद्री हॉल में जयकारों के बीच सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया.

अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड और गुलजार सिंह रणिके ने अध्यक्ष पद के लिए सुखबीर सिंह बादल का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर सभी की राय ली गई और सभी अकाली नेताओं ने सुखबीर सिंह बादल के नाम पर सहमति जताई और सुखबीर सिंह बादल को फिर से शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष चुना गया.

शनिवार सुबह से ही अमृतसर के तेजा सिंह समुंद्री हॉल में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं की बैठक चल रही थी. सभी अकाली नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष को लेकर अपनी राय रखी और अकाली दल को फिर से खड़ा करने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया. सभी अकाली नेताओं ने सुखबीर सिंह बादल के नाम पर सहमति जताई.

पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद सुखबीर सिंह बादल ने सभी नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सब मिलकर शिरोमणि अकाली दल को मजबूत करेंगे और पंजाब के हालात को सुधारेंगे.

बादल ने कहा, "मैं सभी पंजाबियों, खालसा पंथ, शिरोमणि अकाली दल के नेताओं का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल की सेवा करने का मौका दिया और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं इस पर खरा उतरूंगा और शिरोमणि अकाली दल के लिए अपनी जान भी कुर्बान कर दूंगा. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं, यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं, वे शांति, भाईचारे और सद्भाव के प्रतीक हैं."

उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा देश और पंजाब की तरक्की के लिए प्रार्थना करता है. शिरोमणि अकाली दल पंजाब को फिर से नंबर वन राज्य बनाएगा. हमारे गुरुओं ने हमें सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया है.


शिरोमणि अकाली दल ही पंजाब के सच्चे वारिस की पार्टी

बादल में आगे कहा, "शिरोमणि अकाली दल ही पंजाब के सच्चे वारिस की पार्टी है और शिरोमणि अकाली दल ही पंजाबियों की पार्टी है. अकाली दल के 104 साल के इतिहास में इसके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश के लिए, पंजाब के लिए, खालसा पंथ की तरक्की के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं. आज मुझे फिर से ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं सभी पंजाबियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं."

सुखबीर बादल ने अकाली दल के वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदड की तारीफ की.

इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड ने कहा, "मैं सभी का धन्यवाद करता हूं कि आज सभी ने एकजुट होकर पार्टी का साथ दिया, सभी प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव किया."

उन्होंने कहा कि गुरु महाराज ने सुखबीर बादल के सिर पर हाथ रखकर फिर से शिरोमणि अकाली दल की सेवा का मौका दिया है. इस सेवा को बेहतर तरीके से निभाने के लिए कल बैसाखी के दिन तख्त दमदमा साहिब में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और 25 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पुण्यतिथि प्रत्येक जिला इकाई द्वारा मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि जब तक मैं शिरोमणि अकाली दल का कार्यकारी अध्यक्ष रहा हूं, अगर मुझसे कोई गलती या चूक हुई हो तो मुझे माफ किया जाए.'

शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष चुनने के लिए सभी अकाली नेता तेजा सिंह समुंद्री हॉल पहुंचे. इनमें सुखबीर सिंह बादल के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और बिक्रम मजीठिया भी शामिल थे. इस अवसर पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी गई.

जनरल डेलीगेट सेशन के मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि 1920 में शिरोमणि कमेटी अस्तित्व में आई और पंथक मुद्दों को और मजबूत करने के लिए शिरोमणि अकाली दल का गठन किया गया. तब से चली आ रही परंपरा के अनुसार अकाली दल के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जनरल डेलीगेट सेशन तेजा सिंह समुंद्री हॉल में होता है.

सुखबीर बादल चौथी बार बने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष, बोले- पार्टी की सेवा में जान भी कुर्बान कर दूंगा

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments