हरियाणा के सोनीपत में एमडीयू यूनिवर्सिटी का हिंदी का पेपर आउट हो गया। परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही यह फोटो स्टेट की दुकानों पर पहुंच गया, जहां बड़ी संख्या में चीट शीट तैयार की गई। इस दौरान न तो यूनिवर्सिटी प्रशासन को खबर लगी और न ही पुलिस को।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 10 और 11 मई की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद आज फिर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सोनीपत में एमडीयू यूनिवर्सिटी में आज सुबह से हिंदी की परीक्षा चल रही है।
इसी दौरान बीए हिंदी 6th सेमेस्टर का पेपर आउट हो गया। फोटो स्टेट की दुकानों पर स्टूडेंट इसकी फोटो कॉपी कराते नजर आए। उधर, पैसों के लालच में फोटो स्टेट संचालक धारा 163 के नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन करते नजर आए। यहां तक कि परीक्षा केंद्र में भी किसी तरह के सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे।
हरियाणा में हिंदी का पेपर आउट, फोटो स्टेट की दुकानों पर पहुंचा, धड़ल्ले से बनी कॉपी, सीजफायर के बाद आज ही शुरू हुई परीक्षा
0 Comments