गुरुग्राम
गुरुग्राम के दिल्ली लैंड एंड फाइनेंस (DLF) इलाके में अवैध निर्माण और कॉमर्शियल गतिविधियां चला रहे ढ़ाई हजार घरों को सील किया जाएगा। इनमें 50 फीसदी लग्जरी घर हैं। आज से टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (DTP) अभियान शुरू करेगा। ये कार्रवाई 18 अप्रैल तक चलेगी।
इसके लिए पहले मकान मालिकों को नोटिस दिए गए। 2 दिन मुनादी भी करवाई गई। हालांकि डीटीपी की इस कार्रवाई से लोगों में रोष है। DTP अमित मधोलिया का कहना है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीलिंग कार्रवाई की जा रही है।
जहां ये कार्रवाई की जाएगी, वहां पर फिल्म स्टार और बिजनेसमैन की कोठियां भी हैं। इनमें अनिल कपूर, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनुपम खेर की कोठियां शामिल हैं।
गुरुग्राम (DLF) इलाके में अवैध निर्माण और कॉमर्शियल गतिविधियां चला रहे ढ़ाई हजार घर सील होंगे
0 Comments