सिरसा नागरिक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की ओर से इन्सेंटिव यानी प्रोत्साहन राशि के लिए कॉपर-टी के नाम पर घोटाला करने का मामला सामने आया है।
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के प्रसव कक्ष के लिए साल 2021 से अब तक 7600 कॉपर-टी का स्टॉक जारी किया, लेकिन नर्सिंग स्टाफ ने 11 हजार 996 महिलाओं को कॉपर-टी लगाए जाने की एंट्री दिखा दीं।
यानी 4,396 कॉपर-टी की फर्जी एंट्री की गई।
यह सब टारगेट व इन्सेंटिव हासिल करने के लिए किया गया। इसकी भनक स्त्री रोग विभाग के इंचार्ज से लेकर पीएमओ, सीएमओ तक को भी नहीं लगी और इन्सेंटिव की राशि जारी होती रही।
दरअसल, करीब 5 साल में अस्पताल में 12,590 महिलाओं की सामान्य डिलीवरी हुई। सूत्रों के अनुसार, इस समयावधि में 11,996 प्रसूताओं को कॉपर-टी लगाए जाने की एंट्री दिखाई गईं। इसके एवज में डिलीवरी रूम में ड्यूटी देने वाली नर्सिंग आफिसर्स की इन्सेंटिव राशि 18 लाख रुपए से ज्यादा बनी।
सच्चाई ये मिली कि स्वास्थ्य विभाग ने इस दौरान सिर्फ 7,600 कॉपरटी का ही स्टॉक प्रसव कक्षा के लिए जारी किया था। इससे स्पष्ट है कि 4,396 फर्जी कॉपरटी के केस बनाकर करीब 6 लाख 59 हजार रुपए का गबन किया गया
सिरसा के अस्पताल में कॉपर-टी लगाने के नाम पर घोटाला,..! 4,396 फर्जी एंट्री दिखा 18 लाख जेब में डाले..
🔐 🚨 Important: 2.0 BTC transaction failed. Fix n 0lrl4i , July 23, 2025
3hte78