पीड़ित 1930 साइबर हेल्पलाइन नम्बर पर साईबर फ्रॉड की तुरंत शिकायत करेंगे तो फ्रिज होगी ट्रान्जैक्शन
सहायक पुलिस अधीक्षक श्री वाई. वी. आर शशि शेखर ने बताया कि रोहतक पुलिस ने 1 जनवरी 2025 से लेकर 31 मई 2025 तक साइबर ठगों द्वारा ठगे गए नागरिकों के 1,28,18,125 रुपये लौटाये हैं।
एएसपी श्री वाई. वी. आर शशि शेखर ने बताया कि रोहतक पुलिस ने साइबर ठगी के मामलो मे त्वरित कार्यवाही करते हुये पीडितो के रुपये लौटाये है। जिला रोहतक मे बीते 5 माह के दौरान साइबर ठगी की कुल 1883 शिकायते प्राप्त हुई।
शिकायत प्राप्त होने पर रोहतक पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुये जिस अकाउंट में पीडित का पैसा गया है।
उन खातो को फ्रीज करावाया गया। जांच के बाद अदालत के आदेश पर होल्ड हुये 1,28,18,125/- रुपये वापिस पीड़ितो के खातो में ट्रांसफर कराये गये है। जिला पुलिस द्वारा माह मई 2025 के दौरान साइबर ठगी की कुल 396 शिकायत प्राप्त हुई।
शिकाय़त पर कार्यवाही करते हुये धनराशि को वापिस पीड़ित के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया पूरी करते हुए पीडितो को मई माह के दौरान 2487197/- रुपये लौटाये है। जांच के बाद माननीय अदालत के आदेश पर पीडितो को रुपये वापिस किये गये है।
रोहतक पुलिस ने 5 माह के दौरान साइबर ठगी के शिकार हुये पीडितो को लौटाये 1,28,18,125/- रुपये- एएसपी
0 Comments