यातायात थाना की पुलिस टीम ने वाहन चालकों को रोड़ सेफ्टी तथा यातायात नियमों बारे जागरुक किया
Karni KHaryana :- वाहन चालक किसी भी नशीली वस्तु का प्रयोग कर न करें, जीवन जोखिम में पड़ सकता है :- ट्रैफिक पुलिस
सिरसा........पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार यातायात जागरुकता कार्यक्रम के तहत यातायात थाना प्रभारी की टीम ने आज शहर सिरसा के बस स्टैंड के पास पंहुचकर वाहन चालकों को यातायात नियमों बारे में जागरुक किया । यातायात थाना की पुलिस टीम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत तेज गति से वाहन न चलाए,क्योकिं ऐसा करने से अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है, और परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । उन्होंने ई-रिक्शा,ऑटो व टैक्सी चालकों व आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाइक राइडिंग या चौपहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए । यातायात थाना की पुलिस टीम ने उपस्थिति लोगों से कहा कि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं मोटरसाइकिल या दुपहिया वाहनों से हो रही है,इसलिए निर्धारित गति सीमा में ही अपने वाहन को चलाएं और खुद सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखें तथा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए । यातायात थाना प्रभारी की टीम ने जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को यातायात नियमों की पालन करनी चाहिए,तांकि हम सड़क दुर्घटना मुक्त भारत बना सकें । उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना दिल से करनी चाहिए न कि पुलिस के भय से,क्योंकि यातायात नियमों की पालना कर हम किसी के बहुमूल्य जीवन को बचा सकते है,इसलिए हमें यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए और दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए । उन्होंने ई-रिक्शा,ऑटो व टैक्सी चालकों से कहा वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार कि नशीली वस्तु का प्रयोग ना करें,क्योकिं ऐसा करने से आपका जीवन जोखिम में पड़ सकता है । उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों को जानना अति आवश्यक है ,क्योकिं दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटना के मामलें आ रहे हैं । यातायात थाना प्रभारी की टीम ने तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों को हिदायत दी कि निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाना सुनिश्ति करें,ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए । यातायात थाना की पुलिस टीम ने बताया कि अगर वाहन चालक पूर्ण रूप से यातायात नियमों की पालना कर वाहन चलाएंगे तो स्वयं भी सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचेगे तथा अन्य लोग भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे तथा सड़क दुर्घटनाओ की संभावना भी कम रहेगी । यातायात था
यातायात थाना की पुलिस टीम ने वाहन चालकों को रोड़ सेफ्टी तथा यातायात नियमों बारे जागरुक किया
0 Comments