जींद
जींद में कोर्ट कर्मचारी राजेश के सुसाइड मामले में सदर थाना पुलिस ने DSP, ASI समेत 4 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजेश ने मरने से पहले वीडियो बनाई थी और इसमें DSP, ASI, पुलिस से बर्खास्त एक अन्य कर्मचारी समेत 4 लोगों के नाम लेकर उन पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए थे। पुलिस के आश्वासन पर परिजन मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पर सहमत हो गए हैं।
जींद की जिला कोर्ट में प्रोसस सर्वर के तौर पर तैनात खरकरामजी गांव के 44 वर्षीय राजेश ने 1 अप्रैल को खेतों में जाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जहर निगलने के बाद उसने वीडियो बनाया है। 1 मिनट 27 सेकेंड की वीडियो में राजेश कह रहा है कि उसने जहर खा लिया है।
कोर्ट कर्मचारी राजेश के सुसाइड मामले में सदर थाना पुलिस ने DSP, ASI समेत 4 लोगों पर केस दर्ज
0 Comments