news-details
राजनीति

सोनिया गाँधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्जशीट के विरोध में सड़कों पर उतरी हरियाणा कांग्रेस

Raman Deep Kharyana :-

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौ. उदयभान, सभी कार्यकारी अध्यक्षों, सांसदों और विधायकों ने दी गिरफ्तारी 


चंडीगढ़, 17 अप्रैल। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान के नेतृत्व में वीरवार को हरियाणा कांग्रेस ने ईडी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस संसदीय दल की नेता व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ राजनैतिक बदले की भावना से सरकार के इशारे पर ईडी द्वारा दायर चार्जशीट के विरोध में हजारों की तादाद में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। उन्होंने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पार्टी के सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता, रामकिशन गुज्जर, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद वरुण मुलाना, सांसद जय प्रकाश और लगभग सभी विधायक, पूर्व विधायक व पार्टी संगठन के विभिन्न विभागों प्रकोष्ठों के प्रमुख मौजूद रहे। सभी ने बीजेपी सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरुद्ध प्रदर्शन किया। इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने काँग्रेसजनों पर बल प्रयोग भी किया और बैरिकेड लगाकर ईडी दफ्तर को किले में तब्दील कर दिया। पुलिस ने दफ्तर का घेराव करने से पहले कांग्रेस नेताओं को रोका और रास्ते से हिरासत में थाने ले गई और वहाँ कई घंटों तक रोके रखा। कांग्रेस नेताओ ने थाने में भी जमकर प्रदर्शन किया। देर शाम को सभी को छोड़ दिया गया।


इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि स्वतंत्र एजेंसियां और न्याय व्यवस्था लोकतंत्र का आधार हैं। अगर इनका इस्तेमाल राजनीतिक दुर्भावना से किया जाएगा तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद घातक साबित होगा। कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ की जा रही कार्रवाई बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के इशारे पर ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस को मनी लॉन्ड्रिंग केस में बदल दिया और ईडी 10 साल बाद चार्जशीट पेश की गई है। जबकि यह नो प्रॉफिट, नो लॉस ट्रस्ट है। यह हमारे शीर्ष नेताओं के खिलाफ एक राजनीतिक प्रतिशोध है। जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। हुड्डा ने कहा कि हम यह लड़ाई सड़कों पर, कोर्ट में और संसद में लड़ेंगे।


चौ. उदयभान ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है। इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से दूर कर दिया और आने वाले समय में सत्ता से भी बेदखल करेगी। यही वजह है कि बीजेपी अपने सामने खड़ी इस सबसे मजबूत चुनौती को खत्म करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस और गांधी परिवार का इतिहास संघर्ष से भरा हुआ है। जो पार्टी अंग्रेजों के सामने नहीं झुकी, वह बीजेपी के सामने क्या झुकेगी। आखिरकार जीत सत्य की होगी और सत्य की शक्ति कांग्रेस के साथ है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में ED ने फर्जी चार्जशीट दायर की है, क्योंकि इसमें कोई मामला ही नहीं बनता। भाजपा राज में पिछले 11 वर्षों से ED और अन्य जांच एजेंसियां एक ही उद्देश्य से काम कर रही हैं कि विपक्ष की आवाज को किस तरह दबाया जाए। पिछले 11 वर्षों में ED ने 911 मामले दर्ज किए, लेकिन एक भी मामले में दोष साबित नहीं हुआ। वहीं ईडी ने भाजपा नेताओं के खिलाफ एक भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, जबकि बीजेपी शासित प्रदेशों में इनके मंत्री और नेता खुलेआम भ्रष्टाचार व लूट को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन ये सब ED को नजर नहीं आता। कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ रही है।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक अरोड़ा, रघुबीर कादयान, आफताब अहमद, गीता भुक्कल,आदित्य सुरजेवाला, शकुंतला खटक, इंदुराज नरवाल, शीशपाल केहरवाला, पूजा मुलाना, बलराम दांगी, मंजू चौधरी, विकास सहारण, राकेश कंबोज, रघुवीर तेवतिया, अर्जुन सिंह, सुधा भारद्वाज, मनोज बागड़ी, देवेंद्र हंस, चंद्र प्रकाश जांगड़ा, नरेश सेलवाल, राव दान सिंह, रमन त्यागी, मनदीप चठा, रेनू बाला, शैली चौधरी, बलवान दौलतपुरिया, कुलदीप वत्स, दिव्यांशु बुद्धिराजा, बलबीर वाल्मीकि,अमित सिहाग, सुल्तान जड़ौला, जस्सी पेटवाड़,सुभाष गांगोली, रामकरण काला, रोहित नागर,पूनम चौहान चाँदवीर हुड्डा आदि हज़ारों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया और गिरफ्तारी दी।


सोनिया गाँधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी चार्जशीट के विरोध में सड़कों पर उतरी हरियाणा कांग्रेस

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments