हरियाणा सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बंदूक और गैंग संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों को हटाना शुरू कर दिया है।
इसके तहत मासूम शर्मा के “खटोले 2” और “60 मुकदमे” जैसे कई गाने यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। इसके अलावा “कोर्ट में गोली” जैसे गाने भी यूट्यूब से हटा दिए गए हैं।
और किस किस कलाकार के गाने हटाए गए हैं और हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई पर आपकी क्या राय है? नीचे कमेंट में जरूर बतायें !
Masoom Sharma: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला.... बंदूक और गैंग संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों पर रोक..... मासूम शर्मा के लिए बनी मुस्किल
0 Comments