STF ने 800 गैंगस्टर पकड़े, ₹7.5 करोड़ की रिकवरी
हरियाणा में जबरन वसूली और फिरौती से जुड़े मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 8 महीनों में प्रदेशभर में 275 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल की तुलना में अधिक हैं। करीब 14 जिलों में इस तरह के अपराधों में इजाफा देखने को मिला है।
स्थिति को गंभीर मानते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कानून-व्यवस्था को लेकर बुलाई गई हाई लेवल बैठक में पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फिरौती या रंगदारी जैसे अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने पुलिस से कहा कि ऐसे मामलों पर तुरंत अंकुश लगाया जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पुलिस को पूरी मुस्तैदी और सजगता के साथ काम करना होगा ताकि आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बना रहे और वे खुद को सुरक्षित महसूस करें।
हरियाणा के 14 जिलों में अपराध बढ़ा:8 महीने में जबरन वसूली के 275 से ज्यादा केस
0 Comments