news-details
बड़ी खबर

गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब की पावन भूमि से संतों ने जगत का किया मार्गदर्शन : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नायब सिंह सैनी ने गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में माथा टेक की अरदास मुख्यमंत्री ने श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब प्रबंधन कमेटी को सौंपी 77 कनाल 7 मरला भूमि की रजिस्ट्री

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, सिरसा की बड़ी ऐतिहासिक महत्ता है। इस भूमि पर श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण पड़े थे। इस पावन भूमि से संतों ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से पूरे जगत का मार्गदर्शन करने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को सिरसा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में माथा टेक कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब की प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को 77 कनाल 7 मरला भूमि की रजिस्ट्री भी सौंपी। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को स्मृति चिन्ह व सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान बाबा जगतार सिंह, कार सेवा वाले बाबा गुरमीत सिंह, बाबा नरेंद्र सिंह, हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के निदेशक सरदार हरपाल सिंह गिल, सरदार मजिंद्र सिंह सिरसा, जसबीर सिंह रियाड़, लखविंद्र पाल सिंह ग्रेवाल, गुरुनानक मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह वैदवाला मौजूद रहे।
news-details
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के समापन अवसर पर सिरसा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब को यह जमीन देने की घोषणा की थी, जिसके बाद कैबिनेट में बिल पास करके गुरुओं की इस भूमि को श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के नाम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में सिख धर्म के लिए अनेक घोषणाएं की हैं, जिसके तहत लंगर पदार्थों पर जीएसटी माफ की गई है तथा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अलावा करतारपुर कॉरिडोर का भी निर्माण प्रधानमंत्री द्वारा करवाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने इस भूमि पर तपस्या की और लोगों का मार्गदर्शन किया था। श्री गुरु नानक देव जी ने अपनी पावन शिक्षाओं व वाणी से समस्त जगत को नेकी के रास्ते पर चलने की राह दिखाई है। हमें अपने जीवन में उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, पूर्व सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य जगदीश चोपड़ा, जिलाध्यक्ष भाजपा शीशपाल कंबोज, पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर व पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद कांडा, पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, उपायुक्त आर.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण मौजूद रहे।
news-details
news-details
गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब की पावन भूमि से संतों ने जगत का किया मार्गदर्शन : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नायब सिंह सैनी ने गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब में माथा टेक की अरदास मुख्यमंत्री ने श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब प्रबंधन कमेटी को सौंपी 77 कनाल 7 मरला भूमि की रजिस्ट्री

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments