ब्लॉक अधिकारी की जांच के बाद भिवानी बोर्ड की साइट पर स्कूलों की सूची अपलोड
515 unrecognized private schools in the state will be closed
प्रदेश के 515 गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल बंद होंगे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की जांच के बाद सभी स्कूलों की सूची हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की आधिकारिक साइट पर अपलोड की गई है.प्रहलाद। इनमें सिरसा और हिसार जिले का एक भी स्कूल शामिल नहीं है। इन दोनों जिलों के गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों का नाम दूसरी सूची में शामिल किया जा सकता है। जिलों में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया भी स्थानीय शिक्षा अधिकारियों की तरफ से शुरू कर दी गई है।
वहीं, शिक्षा विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जिन स्कूलों पर कार्रवाई होगी, उन स्कूलों के बच्चों का समीप के सरकारी स्कूल में दाखिला करवाया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के सुपरविजन में स्कूलों की पहचान की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने स्कूलों की पहचान कर सूची तैयार की है। इसके बाद ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सूची शिक्षा निदेशालय को भेजी थी। इसी आधार पर अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की आधिकारिक साइट पर सूची अपलोड की गई है।
सूची में सबसे ज्यादा महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिले के 90-90 स्कूल शामिल
गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की सूची में भिवानी के 30, फतेहाबाद के 32, गुरुग्राम के 22, झज्जर के 26, जींद के 2, कैथल के 35, करनाल के 38, कुरुक्षेत्र के 3, महेंद्रगढ़ के 90, पलवल के 75, रेवाड़ी के 90, रोहतक के 18, सोनीपत के 14, यमुनानगर के 40 स्कूल शामिल हैं।
गैर मान्यता स्कूल : प्रदेश के 515 गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल होंगे बंद...लिस्ट जारी
0 Comments