ट्रॉली बैग में गर्लफ्रेंड को छुपाकर लाया छात्र, यूनिवर्सिटी हॉस्टल गेट पर पकड़ा गया
सोनीपत | 12 अप्रैल 2025
सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग में छुपाकर बॉयज हॉस्टल के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया।
मामला यूनिवर्सिटी के नरेला रोड स्थित कैंपस का है। जानकारी के मुताबिक, छात्र ने पहले से ही योजना बनाकर अपनी गर्लफ्रेंड को बैग में बैठाया और बैग को ट्रॉली की तरह खींचते हुए हॉस्टल तक ले आया। लेकिन जब गेट पर सिक्योरिटी ने बैग की चेकिंग की, तो अंदर से एक युवती निकली। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बैग की चेन खुलते ही लड़की को बाहर निकलते देखा जा सकता है।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि संबंधित छात्र और युवती के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और कई लोग इसे मजाकिया बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक करार दिया है।
गर्लफ्रेंड् को हॉस्टल ले जाने के लिए लड़के ने ट्रॉली बेग में डाल दिया
0 Comments