ककरौली खाईखेड़ा ब्रेकिंग...
भारत और पाकिस्तान की लड़ाई के बीच मुजफ्फरनगर शांत और सुकून में नजर आता है, लेकिन इस जंग में यहां के दो लोग पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गये हैं। शनिवार की सुबह पाकिस्तान के द्वारा किये गये हमले में एक युवक और उसकी मासूम भतीजी की मौत हुई है...
मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ा निवासी परिवार के लोग जम्मू कश्मीर के राजौरी में डेंटिंग पेंटिंग का काम करने गए थे! पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में वो घर पर ही चपेट में आ गये और मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रविवार सुबह दोनों के शव यहां पहुंचेंगे...
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में जिले के खाईखेड़ा गांव के रहने वाले साहिब और उसकी डेढ़ साल की भतीजी की मौत हो गई। दोनों चारपाई पर सोए हुए थे, हमला सुबह करीब पांच बजे हुआ। राजौरी से दोनों के शव रविवार को गांव पहुंचेंगे, जहां उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा...
शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से राजौरी में यह गोलाबारी की गई, जिसमें मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र के खाईखेड़ा का परिवार भी चपेट में आ गया। गांव के शाहिद के बेटे साहिब, तौहीद, वाजिद और आसिफ पिछले करीब 15 साल से राजौरी में रहकर डेंटिंग-पेंटिंग का काम करते हैं। साहिब अपनी मासूम भतीजी के साथ चारपाई पर सोए थे...
सुबह करीब पांच बजे पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और फिर गोलाबारी की गई। इस दौरान घर में सो रहे साहिब और उसकी भतीजी चपेट में आ गए और दोनों की जान चली गई...
कामिल ने बताया कि दोनों शवों को लेकर परिवार के सदस्य पुलिस कार्यवाही के बाद दोपहर बाद राजौरी से मुजफ्फरनगर के लिए चल पड़े हैं। रविवार सुबह तक गांव पहुंचेंगे, जिसके बाद यहां गांव में दोनों को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा...
पाकिस्तान के हमले में मुजफ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की मौत...
0 Comments