हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। लोग अपने को इधर-ऊधर ढूंढ रहे थे।
यूपी में बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, 29 लोग घायल हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार रात 2 बजे जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से हादसा हुआ। भागने के दौरान लोग एक-दूसरे को कुचलते चले गए। हादसे में घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
CMO अवधेश यादव ने बताया कि हैदरगढ़ सीएचसी पर 29 लोग लाए गए थे, जिनमें से दो की रास्ते में मौत हो गई थी। 10 को त्रिवेदीगंज सीएचसी भेजा गया, जबकि एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैल गया। करंट लगने से प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार की मौत हुई है।
औसानेश्वर मंदिर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त लाइन में करीब 3 हजार लोग दर्शन के लिए लगे हुए थे।
बता दें, रविवार सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ मच गई थी। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
त्रिवेदीगंज सीएचसी की है। यहां 10 लोगों को लाया गया था। इसमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
त्रिवेदीगंज सीएचसी की है। यहां 10 लोगों को लाया गया था। इसमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे से थोड़ी देर पहले की तस्वीर है। 2 हजार से ज्यादा लोग दर्शन के लिए लाइन लगे हुए थे।
हादसे से थोड़ी देर पहले की तस्वीर है। 2 हजार से ज्यादा लोग दर्शन के लिए लाइन लगे हुए थे।
भगदड़ से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग में गुजर जाइए...
दोनों मृतकों की पहचान हुई
पुलिस ने बताया- हादसे में मरने वालों की पहचान रमेश कुमार (35) और प्रशांत कुमार (16) के रूप में हुई है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतक का भाई बोला- पुलिसवालों से कहा था कि तार सुलग रहा है, लेकिन ध्यान नहीं दिया
हादसे में मारे गए रमेश के भाई मूलचंद ने बताया- मंदिर में लाइन के पास ही एक तार से धुआं उठ रहा था। हमने पुलिसवालों से कहा था कि इसे ठीक करवा दें, लेकिन उन्होंने कहा कि लोड ज्यादा है, इसलिए धुआं उठ रहा है। इसके बाद वही तार टूटकर टिन शेड पर गिरा, जिससे करंट दौड़ गया। मेरे भाई की करंट लगने से मौत हो गई।
चश्मदीद शालिनी देवी ने बताया- पुलिस ने टीनशेड पर डंडा मारा, इसलिए करंट फैला
चश्मदीद शालिनी देवी ने बताया– हम लोग स्नान के बाद मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे। तभी मंदिर पर रखी टिन शेड पर पुलिस ने डंडा मारा। जिससे बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे कई लोगों को करंट लग गया।
मैं मौके पर ही थी, सैकड़ों लोगों की भीड़ थी। मेरी दीदी को करंट लगा, मुझे भी करंट लगा। मैं तो बच गई, लेकिन मौसी बेहोश हो गई।
बंदरों ने तार तोड़ दिया, इसी वजह से हादसा हुआ-महंत विजय गिरि
मंदिर कमेटी सदस्य के महंत विजय गिरि ने बताया- रात 1 बजे मंदिर खोला गया। 1 घंटे बाद बंदरों ने तार तोड़ दिया। इसी वजह से हादसा हो गया। हादसे के वक्त 2 हजार से ज्यादा श्रद्धालु थे।
हादसे के बाद के 2 VIDEO
CMO बोले- 29 घायल लाए गए थे, 2 की मौत
सीएमओ अवधेश कुमार यादव ने बताया कि औसानेश्वर महादेव मंदिर में बिजली का तार टूटकर गिरने से हादसा हुआ था। हैदरगढ़ सीएचसी पर 29 लोग लाए गए थे, जिनमें से दो ब्रॉड डेड थे। 10 लोगों को त्रिवेदीगंज सीएचसी भेजा गया, जबकि एक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी हैदरगढ़ के सभी मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
औसानेश्वर महादेव मंदिर से अपडेट दे रहे रिपोर्टर सरफराज वारसी
दावा- बंदर के कूदने से टूटा बिजली का तार, करंट फैला
मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं में चर्चा थी कि एक बंदर के बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर के टीनशेड से टकरा गया। इसकी वजह से करंट फैल गया और करंट की बात सुनकर भगदड़ मच गई। घटना के बाद सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचा दिया। दो घंटे बाद मंदिर के हालात फिर से सामान्य हो गए। श्रद्धालु लाइन में लगकर फिर से जलाभिषेक कर रहे हैं।
बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत
बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को भगदड़ मच गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
कल हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई थी भगदड़, 8 की मौत
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह 9:15 बजे भगदड़ मच गई। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह मंदिर पहाड़ के ऊपर बना हुआ है और यहां पहुंचने के लिए करीब 800 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं। एक चश्मदीद संतोष कुमार ने बताया कि मंदिर पहुंचने के लिए करीब 25 सीढ़ियां बची थीं, तभी हादसा हुआ।
बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में भगदड़, 2 की मौत:जलाभिषेक के दौरान करंट फैलने से हादसा, 29 श्रद्धालु घायल
0 Comments