आर्थिक अपराध शाखा ने आडती द्वारा अपनी बही में किसान पर फर्जी उधार लिख कर रिकवरी सूट डालने पर आरोपी को किया काबू कर भेजा जेल
Karni KHaryana :- आरोपी के कब्जे से फर्जी बही बरामद
डबवाली 10 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस जिला डबवाली की आर्थिक अपराध शाखा ने एक आडती द्वारा अपनी बही में किसान पर फर्जी उधार लिख कर रिकवरी सूट डालने पर आरोपी प्रविन्द्र कुमार पुत्र ताराचंद पुत्र संतान मकान न.75 वार्ड न 12 एकता नगर डबवाली , प्रोपराइटर ऑफ मैसर्ज कश्मीरी लाल रविन्द्र कुमार कमीशन एजेंट डबवाली को काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपी के कब्जे से जिस बही मे फर्जी उधार लिखा हुआ था उस बही को कब्जा पुलिस में लिया गया है ।
इस संबंध में प्रभारी आर्थिक अपराध शाखा निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश व एएसआई रविन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 03.04.2023 को भूपेन्द्र सिंह पुत्र माडा सिंह निवासी मटदादू तहसील गोरीवाला ने अदालत में आरोपी के खिलाफ इस्तगासा दायर किया जो अदालत के आदेशानुसार अभियोग दर्ज किया गया । उन्होंने बताया कि आरोपी प्रविन्द्र कुमार की मैसर्ज कश्मीरी लाल प्रविन्द्र कुमार के नाम से अनाज मंडी डबवाली ए ब्लॉक में दुकान न.114 खोली हुई है । जिस पर पीड़ित भुपेन्द्र व अजवन्त सिंह निवासी मोजगड आरोपी की आढत पर अनाज बेचने आते रहते थे । जो पीड़ित अजवन्त का वर्ष 2015 में देहांत हो जाने पर पीड़ित भुपेन्द्र सिंह ने वर्ष 2013 में उक्त आढ़त पर हिसाब किताब करके उक्त आढ़त पर आना जाना बन्द कर दिया था। आरोपी प्ररविन्द्र कुमार ने वर्ष 2018 में बही खाता तैयार करके पीड़ित भूपेन्द्र सिंह से 4 लाख रूपये उधार व पिड़ीत अजवन्त सिंह 50 हजार रुपये उधार ले जाने बारे दर्शाकर फर्जी बही तैयार करके अदालत में रिकवरी सुट दायर कर दिया जाने पर पीड़ित अजवन्त सिंह 2018 में जीवित ना होने जिसकी मृत्यु 2015 में हो जाने पर आरोपी द्वारा फर्जी बही तैयार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी प्ररविन्द्र को अदालत में पेश करके आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया ।
आर्थिक अपराध शाखा ने आडती द्वारा अपनी बही में किसान पर फर्जी उधार लिख कर रिकवरी सूट डालने पर आरोपी को किया काबू कर भेजा जेल
0 Comments