हरियाणा में अवैध वसूली करने वाले SHO पर FIR:डंपर मालिकों से लेता था मंथली, पैसे न मिलते तो टायर फाड़ देता था
हरियाणा के नूंह जिले में ओवरलोड डंपरों से अवैध वसूली के मामले में फिरोजपुर झिरका थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी अमन यादव और कई अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि जांच के दायरे में कुछ और पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के आने की संभावना है। मुख्य आरोपी अमन यादव मौजूदा समय में नूंह के साइबर थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी फिरोजपुर झिरका के DSP अजायब सिंह को सौंपी गई है।
अमन यादव पर आरोप है कि वह डंपरों से अवैध वसूली के साथ उनसे मंथली भी लेते थे। डंपर मालिकों ने उनके खिलाफ शिकायत दी थी कि पैसे न मिलने पर SHO ने उनके डंपरों के टायर तक फाड़ दिए थे।
हरियाणा में अवैध वसूली करने वाले SHO पर FIR
0 Comments