क्रेडिट कार्ड से लेकर LPG और PAN कार्ड तक... आज से बदल गए ये 7 नियम
1. अब सभी क्रेडिट कार्ड धारकों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए पेमेंट करना होगा. इसके बाद से बिलडेस्क, इंफीबीम एवेन्यू, क्रेड और फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म पर असर होगा.
2. अब नए पैन कार्ड बनवाने के लिए अनिवार्य तौर पर आधार देना ही होगा.
3. आज ये यूपीआई चार्जबैक का नया नियम भी लागू हुआ है जशन गुलाड़ी
4. एक जुलाई से रिजर्वेशन चार्ट आठ घंटे पहले ही बन जाएगा. इसके बाद आपकी ट्रेन अगर दोपहर 1 बजे रवाना होना है तो पिछली रात 8 बजे ही तैयार होकर जारी कर दिया जाएगा.
5. जीएसटीआर-3बी फॉर्म को एडिट नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा, कोई भी टैक्सपेयर्स तीन वर्षों के बाद पिछली डेट का भी जीएसटी रिटर्न नहीं फाइल कर पाएगा.
6. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी
7. जेट फ्यूल की बढ़ी कीमत
बड़ी खबर! क्रेडिट कार्ड, LPG और PAN कार्ड तक... आज से बदल गए ये 7 नियम....जनता की जेब पर पड़ेगा भारी असर
0 Comments