एनसीईआरटी की पायरेसी बुक मिली, 767 किताबें जब्त, कीमत और पाठ्यक्रम एक जैसा
रोहतक में सीएम फ्लाइंग, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की टीम ने सूचना के आधार पर नेकीराम कॉलेज के सामने संसार बुक डिपो पर छापा मारा। टीम ने दुकान से एनसीईआरटी की पायरेसी किताबों को जब्त किया और दुकानदार के खिलाफ सिविल लाइन थाने में केस दर्ज करवाया।
एनसीईआरटी दिल्ली के सहायक उत्पादन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें पायरेसी किताबों के बारे में सूचना मिल रही थी। इसी कड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम से सूचना मिली कि एक दुकान पर एनसीईआरटी की पायरेसी किताब बिक रही है। इसी सूचना के आधार पर छापा मारा तो दुकान पर छठी से लेकर 12वीं तक की पायरेसी किताब मिली। जिनके ऊपर एनसीईआरटी का मार्का नहीं था।
एनसीईआरटी की किताबों की बना रहे पायरेसी
ओमप्रकाश ने बताया कि एनसीईआरटी की किताबों की पायरेसी बुक बेचना कानूनी अपराध है। एनसीईआरटी के अलावा कोई भी उनके मार्का वाली बुक नहीं बना सकता। इसका किसी को कोई कॉपीराइट नहीं है। कुछ लोग फायदे के लिए पायरेसी बुक बेच रहे हैं, जिससे एनसीईआरटी को भी नुकसान हो रहा है।
रोहतक में दुकान पर सीएम फ्लाइंग की रेड...767 किताबें जब्त, कीमत और पाठ्यक्रम एक जैसा
0 Comments