news-details
आंदोलन

किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद:अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम, मार्केट-पेट्रोल पंप बंद; बसें नहीं चल रही, हरियाणा में रूट डायवर्ट

Karni KHaryana :-

फसलों की MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाब बंद है। किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठे हुए हैं।

वहीं मार्केट के साथ पेट्रोल पंप बंद हैं। बसें भी नहीं चल रही हैं। पंजाब बंद को धार्मिक, सामाजिक संगठनों और व्यापारियों समेत अन्य संगठनों ने समर्थन दिया है। राज्य में 52 ट्रेन रद्द की गई हैं, जबकि 22 के रूट बदले गए हैं।

किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। किसी की कोई परीक्षा, इंटरव्यू आदि है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा।

उधर, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए। सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

news-details

मोहाली में किसानों ने चंडीगढ़-खरड़ हाईवे को जाम कर दिया है। किसानों ने हाईवे के बीच बाइकें खड़ी की हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि 4 बजे के बाद हाईवे को खोला जाएगा।

जालंधर में मुरादाबाद से आए विनोद कुमार गुंबर ने बताया वह माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें जालंधर में किसानों के धरने की वजह से रोक लिया गया। उनकी ट्रेन कैंसिल कर दी गई। गुंबर ने कहा कि रेलवे ने उन्हें आगे अल्टरनेट ट्रेन के लिए भी कोई मदद नहीं की। जिसके चलते उन्हें जालंधर में जालंधर कैंट स्टेशन के पास होटल बुक कर रुकना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि आज उनका सोमवार का व्रत था और उन्हें माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचकर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना था।

किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद:अमृतसर-दिल्ली हाईवे जाम, मार्केट-पेट्रोल पंप बंद; बसें नहीं चल रही, हरियाणा में रूट डायवर्ट

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments