news-details
बड़ी खबर

पहली बार दिल्ली को मिला 1 लाख करोड़ रुपये का बजट, किए गए कई बड़े ऐलान

Raman Deep Kharyana :-

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए हमने 10 सेक्टरों की पहचान की है. इसमें बेसिक सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस किया जाएगा. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए बजट में 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

27 साल बाद दिल्ली में लौटी बीजेपी ने मंगलवार को दिल्ली सरकार का पहला बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बजट को पेश किया और कहा कि पहली बार दिल्ली का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि 2023 में दिल्ली का बजट 78 हजार 800 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में घटकर सिर्फ 76 हजार करोड़ रुपये ही रह गया था और इस वजह से वो दिल्ली के लिए सबसे खराब स्थिति थी.

हालांकि, इस साल पहली बार दिल्ली को 1 लाख करोड़ रुपये का बजट मिला है और इसे ऐतिहासिक बताया जा रहा है. 

1 लाख करोड़ से चमकेगी दिल्ली !

 9 हजार करोड़ - घर-घर पानी

 3.84 हजार करोड़ - बिजली सेक्टर

 12.95 हजार करोड़ - परिवहन व्यवस्था

 12.89 हजार करोड़ - स्वास्थ्य व्यवस्था

 500 करोड़ - यमुना की सफाई

 350 करोड़ - विधायक निधि


■ दिल्ली वालों को क्या मिला?

 ₹10 लाख का मेडिकल बीमा

 दिल्ली की महिलाओं को ₹2500 प्रति माह

 झुग्गी बस्तियों के विकास को 696 करोड़

 100 अटल कैंटीन खोली जाएंगी

 डिसेंट्रलाइज सीवेज प्लांट के लिए 500 करोड़

 50 हजार अतरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे

 पहली बार होगी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट

 व्यापारियों के लिए ट्रेडर वेल्फेयर बोर्ड

इस दौरान सरकारी आमदनी के बारे में बात करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि 68,700 रेवेन्यू टैक्स से हासिल किया जाएगा.

750 करोड़ रुपये नॉन टैक्स, 15,000 करोड़ रुपये लघु अवधि कर्ज, 1 हजार करोड़ रुपये सड़क निधि से आएंगे. 4,128 केंद्र सरकार की योजनाओं से आएंगे और 7,341 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से मदद के रूप में लिए जाएंगे. 


मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए हमने 10 सेक्टरों की पहचान की है. इसमें बेसिक सुविधाओं के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस किया जाएगा.

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए बजट में 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. वहीं 5100 करोड़ रुपये महिला समृद्धि योजना के लिए हैं, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे. 

पहली बार दिल्ली को मिला 1 लाख करोड़ रुपये का बजट, किए गए कई बड़े ऐलान

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments