2022 में ब्लॉक जगाधरी में बीईओ रहे अधिकारियों पर स्कूलों को ग्रांट गलत तरीके से आवंटित करने का आरोप लगा है। इससे शिक्षा विभाग को 45 लख 20 हजार 105 रुपए के नुकसान हुआ।
यह खुलासा विद्यालय शिक्षा निदेशालय से चीफ अकाउंट ऑफिसर की टीम द्वारा स्कूलों में जाकर की गई जांच के बाद तैयार की रिपोर्ट में किया गया। टीम ने अपनी रिपोर्ट डीईओ के साथ डायरेक्टर शिक्षा विभाग को भेजी है। मामले में आगामी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
निलंबित चल रहे बीईओ जगाधरी केएस संधावा का कहना है कि उनकी ज्वाइनिंग 16 फरवरी 2023 की है। इस बजट आवंटन के काम से उनका कोई लेनदेन नहीं है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर आईएएस जितेंद्र कुमार ने चीफ अकाउंट ऑफिसर की अध्यक्षता में टीम का गठन किया था, क्योंकि निदेशालय को - ग्रांट में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। वर्ष 2022 में स्कूलों में होने वाले विभिन्न कार्यों के लिए ग्रांट दी गई थी। आरोप है कि पद पर रहते हुए बीईओ ने ग्रांट को सही ढंग से वितरित नहीं कराया गया।
बीईओ ने स्कूलों को गलत बांटी थीं 45 लाख की ग्रांटस।
0 Comments