Haryana latest job: पहली बार वंचित व अन्य अनुसूचित जाति के लिए पद आरक्षित; CET स्कोर पर सिलेक्शन होगा
हरियाणा में जल्द 7,596 पदों पर सरकारी भर्ती होगी। यह भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के जरिए ग्रुप D के पदों के लिए होगी। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी होगा।
इसमें पहली बार वंचित अनुसूचित जाति (DSC) और अन्य अनुसूचित जाति (OSC) वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा। सरकार के मुताबिक कुल पदों में से 1209 पद इन्हीं 2 जातियों के लिए आरक्षित रहेंगे। इनके सिलेक्शन में कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (CET) के स्कोर का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
CM नायब सैनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पारदर्शी और मेरिट के आधार पर भरती की चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर काम कर रही है।
सरकारी प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रुप-डी भर्ती में वंचित अनुसूचित जातियों (DSC) के लिए 605 पद और अन्य अनुसूचित जातियों (OSC) के लिए 604 पद आरक्षित किए गए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया कि जल्द ही सरकार पिछड़ा वर्ग- A श्रेणी (BCA), पिछड़ा वर्ग- B श्रेणी (BCB), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), दिव्यांग (PH), एलिजिबल स्पोर्ट्स पर्सन (ESP), एक्स सर्विसमैन (ESM) आदि वर्गों के लिए भी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान करेगी।
16 मई तक कर सकेंगे सर्टिफिकेट अपलोड
कुछ दिन पहले HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए DSC और OSC वर्ग के युवाओं के लिए सूचना जारी की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि दोनों वर्गों के युवाओं के लिए 13 से 16 मई तक पोर्टल खोला जाएगा। जिसमें वे अपना जाति का सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं।
CM ने इसी महीने CET की घोषणा की थी
हरियाणा सरकार की तरफ से जल्द ही CET कराया जाएगा। पिछले करीब 3 साल से CET नहीं हुआ है। इस वजह से हजारों युवा सरकारी नौकरी के फायदे से वंचित हैं। CM नायब सैनी ने बजट सेशन के दौरान घोषणा की थी कि मई महीने में सीईटी कराया जाएगा। हालांकि मई का आधा महीना गुजर चुका है. लेकिन अभी तक एग्जाम की घोषणा नहीं हुई है।
सहायक प्रोफेसर भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए नई तारीख का ऐलान
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) की भर्ती के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है। 29 मई को 2 शिफ्ट में स्क्रीनिंग टेस्ट होगा। केमिस्ट्री सहायक प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट सुबह और फिजिक्स सहायक प्रोफेसर का स्क्रीनिंग टेस्ट शाम को होगा। पहले ये टेस्ट 11 मई को होना था।
आयोग ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड दोबारा डाउनलोड करने होंगे, क्योंकि पहले वाले एडमिट कार्ड अब मान्य नहीं रहेंगे।
Haryana Group D Bharti 2025: हरियाणा में 7,596 पदों पर जल्द सरकारी भर्ती
* * * Get Free Bitcoin Now: https://modernmatricsc 4ckys4 , May 15, 2025
a0jzn5