मुख्य आरोपी महिला शिक्षिका अनुराज व मास्टरमाइंड अजय वैध भिवानी फ़रार।
झज्जर । पिछले दिनों न्यायालय द्वारा दर्ज उक्त मुकुदमा न० 6/25 थाना शहर झज्जर में झज्जर पुलिस द्वारा एक आरोपी दलबीर उर्फ़ ढिल्लू को गिरफ़्तार कर लिया गया था एवं अब उक्त गिरफ़्तार आरोपी को न्यायालय द्वारा 3 दिन की पुलिस रिमांड के बाद, न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उक्त आरोपी से पैसे की बरामदगी भी हुई एवं नए तथ्यों व साज़िश का भी पर्दा फ़ाश हुआ। अन्य आरोपियों एवं मुख्य आरोपियों व मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा शहर में अलग-अलग जंगह छापेमारी भी की गई परंतु अन्य आरोपियों का कोई सुराग ना मिला। उक्त आरोपी भूमिगत एवं फ़रार हैं।
मुख्य आरोपी अनुराज एक महिला शिक्षिका है एवं उसके द्वारा एक व्यक्ति पर संवेदनशील व संगीन धाराओं में वर्ष 2023 में एक झूठा मुक़दमा झज्जर में दर्ज कराया गया था, जिसे पुलिस द्वारा जाँच के बाद झूठा पाए जाने पर कैन्सल कर दिया गया व माननीय अदालत द्वारा अखराज रिपोर्ट को स्वीकृत कर लिया गया था।
पुलिस द्वारा झूठा मुक़दमा पाए जाने पर महिला शिक्षिका अनुराज पर धारा 182 इजाद कर माननीय अदालत में क़लंदरा प्रस्तुत किया गया जिसमें कि उक्त महिला माननीय अदालत से ज़मानत पर है ।
उक्त मामले में मुक़दमा दर्ज होने से कैन्सल होने तक उक्त महिला शिक्षिका द्वारा गिरोह बनाकर एवं घोर साज़िश उपरांत आरोपित व्यक्ति को ब्लैक्मेल कर,*भारी रक़म जबरन वसूली गयी जिसके ठोस साक्ष्य/तथ्य व ऑडीओ/विडीओ रेकॉर्डिंज़ सहित डाक्यूमेंट्री प्रूफ, न्यायालय व पुलिस के पास उपलब्ध हैं।
ग़ौरतलब है कि उक्त मुक़दमे में ज़बरन वसूली की मुख्य आरोपी महिला शिक्षक अनुराज व मास्टरमाइंड अजय वैध भिवानी के अलावा बाक़ी आरोपी श्रुति, प्रभास उर्फ़ बिन्नी, जयराज, धरमबीर, सोनिया, कुनाल व कोमल पुलिस गिरफ़्त से बाहर हैं तथा फ़रार हैं।
पुलिस का दावा है की इन्हें जल्द गिरफ़्त में लेकर ज़बरन वसूली की रिकवरी की जाएगी व उक्त सभी द्वारा रची गई साज़िश का पर्दा फ़ाश किया जायेगा।*
इसके अलावा, उक्त आरोपियों में से चार आरोपी धरमबीर, सोनिया, कुनाल व कोमल द्वारा दिनांक 3/6/25 को अग्रिम ज़मानत याचिका माननीय न्यायालय झज्जर में लगाई गयी है जिसकी सुनवाई दिनांक 5/6/25 को होनी तय की गयी है।
इसी सिलसिले में आज दिनांक 4/6/25 को ज़बरन वसूली के मास्टरमाइंड अजय वैध भिवानी द्वारा भी अग्रिम ज़मानत याचिका लगाई गयी है जिसकी सुनवाई दिनांक 5/6/25 को माननीये न्यायालय झज्जर में होनी तय की गयी है। पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है व उक्त सभी व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जानी है।
पुलिस का दावा है कि उक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही, सारी सच्चाई सामने आ पाएगी व उक्त से रिकवरी की जानी भी बकाया है।
झज्जर में ज़बरन वसूली गिरोह का पर्दा-फ़ाश।
0 Comments