news-details
मौसम

Weather Update: आज फिर से बरसेंगे बारिश संग ओले, ज़्यादा प्रभाव हरियाणा, राजस्थान और यूपी में संभव.... देखे पूरी जानकारी यहां

Raman Deep Kharyana :-

Weather Update: बीते 3 दिनों से जारी रुक रुककर हल्की बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा।


पिछले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि हुई है।

आज सुबह हुई भी हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ में ओलावृष्टि हुई है।

अब नए सिरे से बादलों का निर्माण शुरू हो रहा है।

जिस की वजह से आज दक्षिणी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के दक्षिणपश्चिमी इलाको में हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।

आज पंजाब के पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, मोहाली और चंडीगढ़ में बादल वाही के बीच हल्की बारिश की संभावना है।

कहीं-कहीं तेज बारिश की भी संभावना है।

बाकी पंजाब के इलाको में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन मौसम हल्का गर्म और बादलवाही वाला रहेगा।

हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव और झज्जर जिले में बादल वाही के बीच हल्की बारिश की संभावना है।

कुछ जगह तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है।

बाकी शेष हरियाणा के जिलों में बरसात नहीं होगी, हालांकि मौसम बादलवाही वाला रहेगा।


राजस्थान के पूर्वी चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, करौली और धौलपुर जिले में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी।

कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।

बाकी राजस्थान के जिलों में आज बरसात नहीं होगी।

लेकिन उत्तर व मध्य राजस्थान में मौसम आंशिक बादलवाही वाला रहेगा।

यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बदायूं, शाहजहांपुर, नोएडा, मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, फरुखाबाद, कानपुर, झांसी, जालौन जिले में बादल वाही के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी, कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि भी संभव है।

शेष पश्चिमी और मध्यी यूपी में बरसात की संभावना नहीं है।

मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ जिले में आज कही कही बूंदा-बांदी या हल्की बारिश की संभावना है।

बाकी मध्यप्रदेश में बरसाती गतिविधियां नहीं होगी।

ना ही आगे अभी कोई संभावना है।

कल से मैदानी इलाकों में मौसम फिर से साफ होने लगेगा।

लेकिन एक नया WD जो 3 और 4 मार्च को उत्तर भारत के सीमित इलाकों में प्रभाव दिखाएगा।

इस से पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश की संभावना है।

उत्तर राजस्थान, दक्षिणी हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलवाही के बीच बुंदा-बांदी या कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना बन रहीं है।

बाकी शेष बचे उत्तर भारत के इलाको में इस सिस्टम से बरसात नहीं होगी।

4 मार्च के बाद उत्तर भारत में एक और बड़ा मौसमी बदलाव आएगा।

मैदानों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे गिरेगा।

जिस की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

Weather Update: आज फिर से बरसेंगे बारिश संग ओले, ज़्यादा प्रभाव हरियाणा, राजस्थान और यूपी में संभव.... देखे पूरी जानकारी यहां

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments