आर्थिक अपराध शाखा द्वारा धोखाधड़ी, फर्जी चेक देने पर चेक बाउंस होने व खरीदी गई धान की फसल के रुपये ने देने पर एक पुराने मामले में आरोपी को किया काबू
Karni KHaryana :- डबवाली 06 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस जिला डबवाली की आर्थिक अपराध शाखा ने किसान के साथ धोखाधड़ी करने , फर्जी चेक देने पर चेक बाउंस होने पर व किसान की खरीदी गई धान की फसल के रुपये न देने पर एक पुराने मामले में आरोपी पाला राम पुत्र बनवारी लाल निवासी बचेर जिला सिरसा का काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी आर्थिक अपराध शाखा निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि दिंनाक 24.01.2023 को अजीत कुमार पुत्र राधे श्याम, सतीश पुत्र प्रेम नाथ निवासीगण गांव सुखेरखेडा तहसील डबवाली जिला सिरसा की शिकायत पर उनके द्वारा वर्ष 2017 में आरोपी पाला राम उक्त को 18 लाख रुपये की धान की फसल बेचने पर आरोपी द्वारा चैक देने पर चैको को बैंक में लगाने पर चेक बाउंस होने पर तथा उनके द्वारा बेची गई धान की फसल के रुपये ने देने पर अभियोग दर्ज किया गया था । अभियोग की जांच एएसआई रविन्द्र कुमार आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की गई । जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए जाने उपरान्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।
आर्थिक अपराध शाखा द्वारा धोखाधड़ी, फर्जी चेक देने पर चेक बाउंस होने व खरीदी गई धान की फसल के रुपये ने देने पर एक पुराने मामले में आरोपी को किया काबू
0 Comments