news-details
बड़ी खबर

त्यौहारी सीजन के बीच एचटेट व सीईटी-2025 परीक्षा को लेकर प्रशासन व सरकार अलर्ट मोड पर

Raman Deep Kharyana :-

सीईटी परीक्षा-2025 को लेकर जिला अधिकारियों ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट व केंद्र के सुप्रीडेंट व अधिकारियों से की मीटिंग


सीईटी-2025 परीक्षा में 13 लाख 48 हजार के लगभग परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा, भिवानी में 35 विद्यालयों में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए : अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष नागपाल


भिवानी में 35 नोडल ऑफिसर व 40 रिजर्व ड्यूटी मजिस्ट्रेट रखेंगे सीईटी परीक्षाओं पर कड़ी नजर 


परीक्षार्थियों को प्रश्र पत्र उनके बैठने के स्थान के आधार पर सीक्वेंस पर किए जाएंगे वितरित : अतिरिक्त उपायुक्त


परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक लेने व मैटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद जेंबर किए जाएंगे शुरू, ताकि प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर ना जा पाए 


परीक्षा केंद्रों के आस-पास फोटो स्टेट की मशीनों को रखा जाएगा बंद


 पेपर लीक को लेकर परीक्षार्थियों को प्रलोभन देने वालों की सूचना मिले तो तुरंत करे प्रशासन को सूचित : अतिरिक्त उपायुक्त


पेपर लीक होने से रोकने को लेकर साईबर पुलिस अलर्ट : डीएसपी महेश कुमार 


पिछले से तीन चार दिनों में होटल, अकेडमी व अन्य संदिग्ध स्थानों पर असाामजिक तत्वों की तलाश को लेकर चलाया गया अभियान : डीएसपी महेश कुमार 


परीक्षा पारदर्शी व नकल रहित रहे, इसके लिए पुलिस को विशेष निर्देश, सूचना मिलने पर जल्द रिस्पोंड की व्यवस्था : डीएसपी



त्यौहारी सीजन के बीच एचटेट व सीईटी-2025 परीक्षा को लेकर प्रशासन व सरकार अलर्ट मोड पर

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments