news-details
बड़ी खबर

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय जननायक चौ. देवीलाल की 6 अप्रैल को है पुण्यतिथि

Raman Deep Kharyana :-

ऐलनाबाद, 4 अप्रैल:- देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय जननायक चौ. देवीलाल की 6 अप्रैल को पुण्यतिथि है। इनेलो पार्टी दिल्ली में संघर्ष घाट पर जननायक स्वर्गीय देवीलाल की पुण्यतिथि मनाएगी।

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत नवनियुक्त राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी और बड़ी तादाद में दिल्ली से सटे जिलों के कार्यकर्ता 6 अप्रैल को दिल्ली स्थित संघर्ष स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे और स्वर्गीय जननायक देवीलाल की समाधि पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

अभय सिंह चौटाला ने बताया कि जननायक स्वर्गीय चौ. देवीलाल हरियाणा प्रदेश के जनक थे और वे दो बार 19 अक्टूबर 1989 से 21 जून 1991 तक भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे।

इससे पहले चौ. देवीलाल दो बार 21 जून 1977 से 28 जून 1979 तथा 17 जुलाई 1987 से 2 दिसम्बर 1989 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे। चौधरी देवीलाल उन कुछ चुनिंदा राजनीतिज्ञों में से हैं जो आजादी के बाद तथा आजादी के पहले दोनों ही समय में भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे।

देश की आजादी के बाद जब पहली बार चुनाव हुए तब हरियाणा पंजाब राज्य का हिस्सा था और वहां हुए विधानसभा चुनावों में चौधरी देवीलाल पहली बार सन 1952 में ही विधायक बने और उसके बाद पुन: 1957 तथा 1962 में भी पंजाब विधानसभा के सदस्य रहे। उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को स्वर्गीय चौ. देवीलाल की पुण्यतिथि पर दिल्ली स्थित संघर्ष घाट पर सुबह 8 से 9 बजे तक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा और स्वर्गीय देवीलाल के दिखाए गए रास्ते पर चलने और उनकी नीतियों का अनुसरण करने का संकल्प दोहराया जाएगा।

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय जननायक चौ. देवीलाल की 6 अप्रैल को है पुण्यतिथि

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments