news-details
बड़ी खबर

Sirsa News विधानसभा आम चुनाव 2024 : नामांकन के अंतिम दिन 55 उम्मीदवारों ने जमा करवाएं नामांकन पत्र

WhatsApp Group Join Now
Karni KHaryana :-

Sirsa News जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए वीरवार को नामांकन के अंतिम दिन जिला में 55 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन तक सभी विधानसभा क्षेत्रों से कुल 88 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 19, डबवाली विधानसभा क्षेत्र से 20, कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से 12, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से 14 व रानिया विधानसभा क्षेत्र से 23 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

उन्होंने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग कैंडिडेट दीपेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी से जसदेव सिंह व कवरिंग कैंडिडेट सर्वजीत कौर, हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार हरमिंद्र सिंह, जननायक जनता पार्टी से उम्मीदवार गुरजंट सिंह, आजाद उम्मीदवार अमरदीप, आजाद उम्मीदवार कृष्ण लाल ने अपना नामांकन पत्र भरा।
news-details

 ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार सुरजीत सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से भरत सिंह व रामुर्ति बेनीवाल, जन सेवक क्रांति पार्टी से उम्मीदवार नानक सिंह, भारतीय जनता पार्टी से अमीर चंद मेहता व कलावंती, जननायक जनता पार्टी से अंजनी कुमार, इंडियन नेशनल लोकदल से अभय सिंह व कांता, आजाद उम्मीदवार बलदेव, आजाद उम्मीदवार विक्रम पाल, आजाद उम्मीदवार सुरजीत, आम आदमी पार्टी से मनीष कुमार व कवरिंग केंडिडेट मधु चौधरी ने अपना नामांकन पत्र भरा।
उन्होंने बताया कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल से भावना, भारतीय जनता पार्टी से बलदेव सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से अमित, आम आदमी पार्टी कवरिंग कैंडिडेट रविंद्र कौर, समता पार्टी से मोनिका, आजाद उम्मीदवार गुरविंद्र सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से दाना राम, आजाद उम्मीदवार खेम चंद, आजाद उम्मीदवार गुलजारी लाल, हरियाणा लोकहित पार्टी से गुरतेज सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कवरिंग कैंडिडेट कमलवीर सिंह ने अपना नामांकन पत्र भरा।
उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा लोकहित पार्टी से गोपाल गोयल, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से गोकुल सेतिया व सुनीता सेतिया, भारतीय जनता पार्टी से रोहताश, आजाद उम्मीदवार राजबीर सिंह, भारतीय बुलंद पार्टी जयवीर सिंह, आम आदमी पार्टी से श्याम सुंदर व मनीष मेहता, आजाद उम्मीदवार योगेश शर्मा, जननायक जनता पार्टी से पवन कुमार, आजाद उम्मीदवार मदन लाल ने अपना नामांकन भरा।

रानियां विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार रणजीत सिंह व गगनदीप सिंह, आजाद उम्मीदवार जोगिंद्र राम, आजाद उम्मीदवार गौतम, आजाद उम्मीदवार शगनलाल, हरियाणा लोकहित पार्टी से संजय मलिक, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सर्व मित्र व सुखविंद्र कौर, आजाद उम्मीदवार सतपाल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) दलबीर सिंह, जन सेवक पार्टी से लक्की, आजाद उम्मीदवार अर्जुन दास, आजाद उम्मीदवार मंजू, आजाद उम्मीदवार सुनील कुमार ने अपना नामांकन भरा।
उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी तथा 16 सितंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। मतदान 5 अक्टूबर को होंगे और चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक पूरी की जाएगी।

news-details
news-details
Sirsa News विधानसभा आम चुनाव 2024 : नामांकन के अंतिम दिन 55 उम्मीदवारों ने जमा करवाएं नामांकन पत्र

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments