22 वर्षीय युवक पर ताबड़तोड़ सुओं से वार, अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा
हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद शहर में एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट पर हुए झगड़े में एक युवक की मौत हो गई। रविवार रात साढ़े दस बजे नए बस स्टैंड के सामने स्थित रॉयल होटल पर कुछ युवकों ने राजपुरा निवासी 22 वर्षीय अंकित पर सुओं से हमला कर दिया।
नारनौंद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ देर बाद पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करेगी। उसके बाद युवक के शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। गंभीर रूप से घायल अंकित को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हांसी रोड पर जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पीड़ित ने आरोपियों से बचने का प्रयास किया।घटना की सूचना मिलते ही नारनौंद पुलिस मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मामले की गहन जांच जारी है।
हिसार के नारनौंद में फास्ट फूड रेस्टोरेंट में मर्डर
0 Comments