news-details
बड़ी खबर

रोहतक पुलिस ने डाक कावड यात्रियों के लिए विशेष रुप से जारी की रुट एडवाइजरी

Raman Deep Kharyana :-

डाक कावड़ यात्रियों के सुरक्षित व सुगम सफर बनाने के लिए गोहाना आउटर बाईपास गोल चक्कर से डायवर्ट किए गए सभी रुट


भारी वाहनो व डाक कावडियो को रोहतक शहर के अंदर नो एंट्री

रोहतक 

ज़िला पुलिस ने डाक कावड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोहतक पुलिस द्वारा रुट एडवाइजरी जारी की है। डाक कावड यात्रियों के लिए यातायात व सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं व उनकी सुविधा को देखते हुए 08 जगहो पर नाकाबन्दी कर पुलिस बल तैनात किया गया है। हरिद्वार (उत्तर प्रदेश) से श्रद्धालु डाक कावड़ लेकर जिला रोहतक की सीमा के अन्दर से होते हुए काफी संख्या मे डाक कावड यात्री गुजरते है। डाक कावड यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए डाक कावड़ के लिए अलग से रूट तय किया गया है। डाक कावड़ यात्रियों से अनुरोध है कि तय किए गए रूट पर ही सफर करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे। क़ानून एवं यातायात व्यवस्था को मध्यनजर रखते हुए किसी भी डाक कावड यात्रियों को रोहतक शहर के अंदर प्रवेश नही करने दिया जायेगा। आमजन व डाक कावड यात्रियों को जाम की स्थिति का सामना ना करना पडे उसके लिए डाक कावड के लिए विशेष रुट तैयार किया गया है। 

रोहतक शहर से होकर जाने वाले सभी डाक कावड गोहाना आउटर बाईपास से होते हुए तय किए गए रुट पर अपनी यात्रा करे। 


कावड यात्रा को मध्यनजर रखते हुए रोहतक शहर के अंदर भारी वाहनो की आवागमन पर रोक लगा दी गई है। भारी वाहन भी रोहतक शहर के आउटर बाईपास से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ़ जाएगे। इस संबंध में पीसीआर/ईआरवी के रुटो मे विशेष रुप से बदलाव करते हुए डाककावड यात्रा रुटो पर लगाया गया है। इसके अलावा सभी प्रभारी थाना व एसएचओ ट्रैफिक को आदेश दिए गए है कि अपने अधीनस्थ एरिया मे गश्त व पैट्रोलिंग करेगे। जिला रोहतक सीमा के अंदर पैदल चल रहे कावड यात्रियो के लिए पुलिस अधिकारियों/जवानो को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है कि चौक/चौराहे पर जाम की स्थिति ना बनने दे व पैदल चल रहे डाक कावडियो को सुरक्षित तरीके से सडक पार कराये। ज़िला पुलिस द्वारा 08 जगहो पर की नाकाबंदी की गई है।

 1. गोल चक्कर गोहाना बाईपास चौक, 2.पूर्व सीएम, फ़ॉर्म हाउस रोड, आउटर बाईपास रोहतक, 3.कच्चा चमारिया चौक, आउटर बाईपास रोहतक, 4. जींद बाईपास चौक, 5.60 फुटा रोड टी प्वाइंट, नजदीक जींद बाईपास चौक, रोहतक, 6.लाढौत चौक, सनसिटी रोड नज़दीक राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोहतक 7.नजदीक रेलवे ओवर ब्रिज, सनसिटी रोड नजदीक गेट नम्बर02, राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोहतक के सामने सनसिटी की तरफ़ 08. गाव नया बास पुल से पहले नाकाबंदी कर रुट डायवर्ट किये गये है। 


गोहाना से रोहतक, रोहतक से बेरी, रोहतक से दादरी, रोहतक से भिवानी, गोहाना से लाखनमाजरा-महम-भिवानी, खरखौदा-सांपला-झज्जर इन रूटों पर डाक कांवड़ यात्री ज़्यादा चल रहे हैं। सभी रूटों पर ईआरवी/एनएच पेट्रोलिंग कर रही है। शहर के अंदर पैदल चलने वाले कावड़ यात्रियों के लिए राइडर द्वारा गश्त की जा रही है ताकि जाम की स्थिति न बने। शिवरो पर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की ज़ा रही है व समय-समय पर चैक किये जा रहे है।   


विशेष रुप से डाक कावड़ के लिए रूटः- 

1. कलानौर, भिवानी व दादरी की तरफ जाने वाले कावड़ यात्रियों के लिए निम्नलिखित रूट तय किया गया है। डाक कावड यात्री गोहाना से रूखी, गांव घिलौड़ कलां, जसिया, ब्राह्मणवास, मकड़ौली टोल प्लाजा, आउटर बाईपास गोहाना गोल चक्कर, टी-प्वाईंट नजदीक बलराज कुंडू फार्म हाउस, जीन्द बाईपास चौक, हिसार बाईपास चौक, आईडीसी चौक, भिवानी रोड होते हुए कलानौर, भिवानी व दादरी जाएगे। 

2. महम की तरफ जाने वाले डाक कावड यात्री आउटर बाईपास गोहाना गोलचक्कर से होते हुए बलराज कुंडू फार्म हाउस, जींद बाईपास से हिसार रोड होते हुए अपने-2 गंतव्य तक पहुंचेगे। 

3.सांपला- डीघल, बेरी व झज्जर की तरफ़ जाने वाले डाक कावड़ यात्री गोहाना बाईपास गोल चक्कर से होते हुए सनसिटी रोड, महेन्द्रा मॉडल स्कूल, जाट भवन, दिल्ली बाईपास से होते हुये सांपला की तरफ जाये व डीघल बेरी झज्जर जाने वाले दिल्ली बाईपास से होते हुये एक रुपया चौक (झज्जर चौक) होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगे। 4.खरखौदा से सांपला-झज्जर की तरफ जाने वाले डाक कावड यात्री गांव नया बांस पुल के उपर से होते हुए सांपला और झज्जर की तरफ जायेगे।

रोहतक पुलिस ने डाक कावड यात्रियों के लिए विशेष रुप से जारी की रुट एडवाइजरी

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments