बोलीं-विवाह के मूल्यों को समझना जरूरी, हर जिले में खुलेंगे परामर्श केंद्र
हरियाणा में 60 प्रतिशत घर लिव-इन रिलेशनशिप की वजह से टूट रहे हैं। ये खुलासा हरियाणा राज्य महिला आयोग (HSWC) की चेयरमैन रेणू भाटिया ने किया है।
उन्होंने कहा है कि युवाओं को विवाह के मूल्यों को समझना होगा। इसके लिए आयोग युवाओं को नि:शुल्क परामर्श भी देगा। अब हर जिले में युवाओं के लिए परामर्श केंद्र खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लिव-इन एक गंभीर सामाजिक मुद्दा है, "हम चाहते हैं कि परिवार ऐसी प्रथाओं को हतोत्साहित करें, खासकर सोशल मीडिया के जरिए बनने वाली प्रथाओं को, जो अक्सर दिल टूटने और अलगाव का कारण बनती हैं।
माता-पिता को बच्चों को नैतिक मूल्यों की जानकारी देनी चाहिए, ताकि शादी के बाद उनका भविष्य उज्ज्वल हो।"
हरियाणा में 60% घर लिव-इन रिलेशनशिप से टूट रहे:महिला आयोग चेयरपर्सन का खुलासा
0 Comments