गिरफ्तार किया गया आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर
पुलिस अधीक्षक सिरसा के निर्देशानुसार संपत्ति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सदर थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के नाम पर 8 लाख 53 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती 16 सितंबर 2024 को विपिन पुत्र हरि सिंह निवासी गांव माधोसिंघाना व कुछ अन्य लोगों ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि राजस्थान के जाखड़ावाली निवासी ध्रुवराज ने कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए ग्लोबल सोलर एंटरप्राइजेज में 8 लाख 53 हजार रूपए के डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाए थे ।
इसके बावजूद भी कंपनी ने सोलर पंप नहीं लगाए । थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों ने ध्रुवराज से बातचीत की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और पीड़ित व्यक्तियों को गुमराह करने लगा ।
उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों को एहसास होने लगा कि वे ठगी के शिकार हो गए हैं । थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों की शिकायत के आधार पर कार्यालय आर्थिक अपराध शाखा सिरसा में ठगी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी ।
उन्होंने बताया कि अभियोग की जांच सदर थाना की मल्लेकां पुलिस चौकी को सौंपी गई थी । मल्लेकां पुलिस चौकी की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी धुव्रराज पुत्र शिवकरण निवासी जाखड़ावाली तहसील पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ,राजस्थान को काबू कर लिया है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर ठगी की राशि बरामद की जाएगी ।
पूछताछ के दौरान उसके एक अन्य साथी की भी पहचान कर ली गई है,जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है ।
कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के नाम पर 8 लाख 53 हजार रूपए की ठगी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में
0 Comments