हरियाणवी इनोवेटिव फिल्म एसोसिएशन (हाइफा) ने अपनी चतुर्थ पुरस्कार प्रतियोगिता 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
हाइफा के वाइस प्रेसिडेंट यशपाल शर्मा ने बताया कि इसमें 2024 में बनी शॉर्ट फिल्में, हरियाणवी वीडियो गीत और कहानी लेखन को शामिल किया गया था।
सभी विजेताओं को सुपवा रोहतक में होने वाले वार्षिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
हाइफा के प्रधान जनार्दन शर्मा और महासचिव रामपाल बलहारा ने बताया कि हिंदी शॉर्ट फिल्म श्रेणी में 'थर्सडे स्पेशल' को पहला स्थान मिला है।
'हैंड फुल ऑफ लाइफ' दूसरे और '20 रुपए नोट' तीसरे स्थान पर रही। 'थर्सडे स्पेशल' फिल्म के लिए राम मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और शकुंतला मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है।
रोहतक में हाइफा अवॉर्ड 2024 घोषित:सुपवा में होगा सम्मान समारोह, 'थर्सडे स्पेशल' सर्वश्रेष्ठ हिंदी शॉर्ट फिल्म, 'राम मिले भगवान' टॉप गीत
0 Comments