डूंगरपुर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में थाणा भाटिया फला के पास झाड़ियों में युवक का शव मिला. युवक का शव औंधे मुंह गिरा मिला. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. युवक अपने दोस्त की शादी में पहनने के लिए नए कपड़े व जूते लेने घर से निकला था. घर से करीब 500 मीटर दूर शव मिला है. परिजनों ने युवक की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर शक जताया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कोतवाली थाना प्रभारी एवं सीआई शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि थाणा भाटिया फला में संदिग्ध हालात में शव मिला है. मृतक लोकेश गमेती पुत्र काउड़ा गमेती मजदूरी करता था. गांव में उसके दोस्त की शादी है. वह गुरुवार को यह कहकर घर से निकला था कि दोस्त की शादी में पहनने के लिए कपड़े और जूते लेने जा रहा है. देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की. युवक का पूरी रात पता नहीं चल सका. शुक्रवार सुबह रास्ते से जा रहे कुछ लोगों ने झाड़ियों के बीच एक युवक की शव देखा. युवक के पास थैली पड़ी थी, जिसमें नए कपड़े व पुराने जूते रखे थे, जबकि नए जूते उसने पहन रखे थे.
घटना का पता लगने पर इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने उसकी पहचान लोकेश गमेती के रूप में की. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. शव डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों ने युवक की संदिग्ध हालात में मौत पर शक जताया. इस पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घर से 500 मीटर दूर झाड़ियों में मिला शव, दोस्त की शादी के लिए कपड़े व जूते खरीदने निकला था युवक
0 Comments