सोनीपत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़े 50 लाख रुपए।आचार संहिता के लगने बाद अब तक सबसे ज्यादा कैश पकड़ा गया है।पुलिस ने गाड़ी से 500-500 के नोटो की 20 गड्डी पकड़ी है।
गोहाना रोड बायपास पर पकड़ी गाड़ी।बताया जा रहा है कि यह कैश नोएडा से लाया जा रहा था।
युवक का कहना था के उसने प्लॉट का रजिस्ट्री करानी है, लेकिन इस से जुड़ा कोई सबूत युवक पेश नहीं कर पाया।
जींद विधायक डॉक्टर कृष्ण लाल मिढ़ा का ड्राइवर हैप्पी और कालू आहूजा 50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार।
0 Comments