हरियाणा सरकार (Haryana Teacher Recruitment) ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के हजारों पदों को भरने का फैसला किया है। विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के 4780 पदों को भरने के लिए मांगपत्र जुलाई 2024 को हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेजा गया था.
प्रहलाद। आयोग द्वारा 1704 पदों को भरने की सिफारिशें शिक्षा विभाग को मिलने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
नए सत्र में पढ़ाई शुरू होने से पहले भर दिए जाएंगे हरियाणा में शिक्षकों के रिक्त पद
पीजीटी के 4,780 पदों पर भर्ती जारी
4,550 रिक्त पद पदोन्नति से भरे जाएंगे
3,427 पदों पर कौशल रोजगार निगम के जरिए रखे जाएंगे शिक्षक
सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र में पढ़ाई शुरू होने से पहले शिक्षकों के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के कुल 4780 पदों को भरने के लिए मांगपत्र जुलाई 2024 को हरियाणा लोक सेवा आयोग को भेजा गया था।
पीजीटी के 4550 रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्ती
आयोग द्वारा 1704 पदों को भरने की सिफारिशें शिक्षा विभाग को मिलने के बाद नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने बुधवार को कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा, मनदीप चट्ठा और बलवान सिंह दौलतपुरिया द्वारा विधानसभा में राजकीय विद्यालयों की स्थिति को लेकर लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीजीटी के 4550 रिक्त पदों (Haryana Teacher Bharti 2025) को पदोन्नति कोटे से भरने का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। टीजीटी के 3427 पदों को भरने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को मांगपत्र भेजा जा चुका है।
7110 शिक्षक अनुंबध आधार पर किए गए नियुक्त
इसी तरह से मेवात काडर में पीआरटी के 1456 रिक्त पदों को भरने हेतु मांगपत्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को अगस्त 2024 में भेजा गया था।
7110 शिक्षक (1162 पीजीटी एवं 5948 टीजीटी) हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर भी नियुक्त किए गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में सुधारात्मक कदमों के चलते बोर्ड परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
चिराग योजना के तहत गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना को लेकर लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने सदन को बताया कि गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है।
योजना के तहत कक्षा दो से पांच तक प्रति छात्र 700 रुपये, छठी से आठवीं तक प्रति छात्र 900 रुपये एवं नौवीं से बारहवीं तक प्रति छात्र 1100 रुपये प्रतिमाह की दर से प्रतिपूर्ति राशि संबंधित मान्यता प्राप्त स्कूलों को दी जाती है।
चिराग स्कीम के तहत 2022-23 से 2024-25 तक 2925 विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाया गया। संबंधित विद्यालयों को 3.17 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं, जबकि शेष बकाया राशि का वितरण जल्द कर दिया .
टीचर्स भर्ती तैयारी ! हरियाणा में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती शुरू, हजारों पदों पर होगी नियुक्ति
0 Comments