भिवानी
भिवानी में कांवड़ियों को लेकर शहर के प्रमुख मार्गों पर जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं, जहां कांवड़ियों को पानी, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा दी जा रही है। ताकि कांवड़ लेकर पहुंचे कांवड़ियों को ठहरने, खाने-पीने व चिकित्सा की सुविधा मिल सके। इधर, पुलिस ने भी सुरक्षा के प्रबंध करते हुए नाकेबंदी की गई हैं।
कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए भिवानी एसपी मनबीर सिंह के निर्देशानुसार भिवानी पुलिस ने सभी थाना प्रभारियों एवं संबंधित अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला पुलिस की शिव भक्तों से अपील है जो हरिद्वार से कांवड़ और डाक कांवड़ लेकर शहर भिवानी से होते हुए जिला दादरी, महेंद्रगढ़, लोहारू, तोशाम और बहल जाने वाले शिव भक्त शहर के अंदर से न जाने की बजाय शहर भिवानी के चारों तरफ बने बाईपास का प्रयोग करें।
भिवानी पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह ने कांवड़ियों को लेकर एडवाइजरी जारी की
0 Comments