एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला में 12 अगस्त को चलाया जाएगा एक दिवसीय सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम : उपायुक्त आर.के. सिंह
Karni KHaryana :- उपायुक्त उपायुक्त आर.के. सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर देश व प्रदेश में चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला में 12 अगस्त को एक दिवसीय सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त उपायुक्त आर.के. सिंह शुक्रवार को देर सायं स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक पेड़ मां के नाम अभियान को जनभागीदारी बनाने के लिए जिला के सभी शिक्षण संस्थाओं, सभी विभागों तथा सभी सामाजिक संगठनों को शामिल करें। ताकि जिला के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा सके।
उपायुक्त ने डीएफओ को निर्देश दिए कि इस दिन जिला के अलग-अलग स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रूपरेखा तैयार करें और वहां पर पौधारोपण करने के लिए पौधे उपलब्ध करवाना सुश्चित करें। उन्होंने जिलावासियों का आह्वïान किया कि 12 अगस्त को जिला में आयोजित किए जा रहे एक दिवसीय सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढक़र भाग लें ताकि प्रकृति को बचाने में अहम अपना योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए पेड़ों का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि पेड़ ही है जो हमें जीने के लिए मुफ्त आक्सीजन उपलब्ध करवाते हैं। इसलिए इनकी रक्षा करना जरूरी है।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिला में 12 अगस्त को चलाया जाएगा एक दिवसीय सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम : उपायुक्त आर.के. सिंह
0 Comments