news-details
बड़ी खबर

Nitin Gadkari: इन कारणों से देशभर में अटकी 637 परियोजनाएं... नितिन गडकरी ने संसद में बताई ये बड़ी वजह

Raman Deep Kharyana :-

India Road Projects: देशभर में सड़क और राजमार्ग निर्माण की बड़ी योजनाओं में शामिल 637 परियोजनाओं में देरी हो रही है. इस बात की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में लिखित उत्तर के माध्यम से दी.

उन्होंने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत आने वाली कई परियोजनाओं सहित ये देरी मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण में आ रही परेशानियों और ठेकेदारों की आर्थिक समस्याओं के चलते हो रही है.

Nitin Gadkari: विभिन्न कारणों से देशभर में अटकी 637 परियोजनाएं, नितिन गडकरी ने संसद में भूमि अधिग्रहण बताई बड़ी वजह


Adi Kailash Yatra: आदि कैलास-ओम पर्वत यात्रा का शेड्यूल जारी, जागेश्वर के साथ पाताल भुवनेश्वर के भी होंगे दर्शन


कैंसर और डायबिटीज के मरीजों को झटका! सरकार के प्राइस कंट्रोल वाली दवाएं हो सकती हैं महंगी. 


मंत्री ने बताया कि इन देरी के पीछे अन्य कारण भी हैं. इनमें निर्माण सामग्री की कमी, मजदूरों की अनुपलब्धता और मौसम से जुड़ी अप्रत्याशित घटनाएं शामिल हैं. मानसून के समय भारी बारिश के चलते भी सड़क निर्माण का काम प्रभावित होता है. इसके अलावा कई बार पर्यावरणीय मंजूरी और स्थानीय प्रशासनिक अड़चनें भी देरी का कारण बनती हैं.


भारतमाला परियोजना भी प्रभावित

गडकरी ने साफ किया कि देरी की यह समस्या केवल सामान्य सड़क परियोजनाओं तक सीमित नहीं है बल्कि भारतमाला परियोजना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में भी यही समस्याएं आ रही हैं. भारतमाला परियोजना देशभर में आधुनिक और सुरक्षित सड़क नेटवर्क बनाने के लिए शुरू की गई थी. लेकिन भूमि अधिग्रहण और वित्तीय अड़चनों ने इस योजना को भी प्रभावित किया है.


सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम


गडकरी ने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार कई पहल कर रही है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज और सरल बनाने के लिए डिजिटल सिस्टम को अपनाया जा रहा है. इसके साथ ही वित्तीय संकट से जूझ रहे ठेकेदारों को राहत देने के लिए आसान भुगतान प्रक्रियाएं लागू की जा रही हैं. सरकार परियोजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा कर रही है और हर स्तर पर मॉनिटरिंग को मजबूत किया गया है.


परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का प्रयास

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जो परियोजनाएं देरी का शिकार हैं.. उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए. इसके लिए राज्यों के साथ समन्वय बढ़ाया जा रहा है, विवादों को निपटाने के लिए फास्ट ट्रैक प्रक्रिया अपनाई जा रही है और तकनीकी समाधान भी खोजे जा रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है.

Nitin Gadkari: इन कारणों से देशभर में अटकी 637 परियोजनाएं... नितिन गडकरी ने संसद में बताई ये बड़ी वजह

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments