news-details
राजनीति

करनाल पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया:कई मामलों में की सुनवाई; जींद SP केस में कहा- SIT की रिपोर्ट का इंतजार

Karni KHaryana :-

हरियाणा के करनाल में स्थित नई पुलिस लाइन में आज महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने रेप और यौन शोषण मामलों की सुनवाई की। इस दौरान करनाल की CIA-2 में तैनात पुलिसकर्मी पर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों का मामला भी उनके सामने आया। जिसको महिला आयोग ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई के आदेश जारी किए।

वहीं जींद में एसपी पर लगे आरोपों के मामले को लेकर महिला आयोग एसआईटी की रिपोर्ट के इंतजार में है। महिला आयोग की वाइस चेयरमैन पर रिश्वतखोरी के मामले में चेयरपर्सन ने कहा कि डिपार्टमेंट में क्रप्शन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं झूठी शिकायतें देने वाली महिलाओं के खिलाफ भी महिला आयोग द्वारा कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

CIA में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा महिला को शादी कर छोड़ने के मामले में सुनवाई करते हुए उन्होंने बताया कि यह मामला करीब डेढ़ महीने पहले आयोग के संज्ञान में आया था। जिसमें सीआईए-2 के एक कर्मचारी की कोर्ट में हियरिंग के दौरान एक महिला के साथ मित्रता हुई। दोस्ती के बाद शादी हो गई। कर्मचारी ने शादी से पहले भी महिला के साथ संबंध रखे। इसमें हम बेटियों की भी थोड़ी कमजोरी मानते है, लेकिन विश्वास एक ऐसी चीज है, जिसको विवाह के नाम पर कर लेते है।

उसके बाद महिला गर्भवती हो गई और जब महिला ने बच्चा रखने की बात की, तो आरोपी ने बातों में फंसाकर अबोर्शन की गोलियां दी, जिसका वीडियो भी हमारे सामने आया है। किसी संजीवनी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उनको गोलियों की सलाह दी थी, जिसका ऑडियो भी सामने आया है।

केस से बचने के लिए उसने परिवार से बातचीत करके उसने महिला से विवाह कर लिया। क्योंकि वह पुलिस महकमें में था और उसे कानून की समझ थी। शादी के बाद बच्चा अबोर्ट करके उसको छोड़ने की बात शुरू कर दी। पीड़िता ने कई आरोप आरोपी पर लगाए है, जिसको हमने गंभीरता से लिया और उस पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए है।

इस मामले में महिला इंडिपेंडेंट है, वह जो कार्रवाई चाहेगी, वह की जाएगी। रेणु भाटिया ने बताया कि दो-तीन अन्य केस पुलिस के खिलाफ आए है। उसको लेकर हम थोड़ा डिटेल में जाएंगे और सबूत के साथ ही उस पर कार्रवाई करेंगे।

news-details

जींद के एसपी पर लगे आरोपों की जांच के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि महिला आयोग ने उस केस को अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ देखा है। जो हमारी कार्रवाई बनती थी, वह हमने की है अब हम एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है।

महिलाओं द्वारा दी जाने वाली झूठी शिकायतों के सवाल पर भाटिया ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान 4-5 मामले ऐसे आए, जिसमें लड़कियों ने शिकायतें तो की, लेकिन जांच में वह शिकायतें गलत पाई गई। एक दो मामलों में 182 धारा के तहत भी कार्रवाई करवाई है और यह मैसेज भी छोड़ा कि अगर लड़कियां किसी को झूठे केस में फंसाने का प्रयास करेगी, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। इसलिए किसी लड़की की किसी लड़के के साथ दोस्ती है, लिव इन में रह रहे है और वह रिश्ता टूट जाता है तो बदला लेने की नीयत से कोई झूठी शिकायत न करे।


पिछले दिनों में महिला आयोग की वाइस चेयरमैन और उसके सहयोगी पर रिश्वत के आरोपों के सवाल पर रेणु भाटिया ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है। आयोग एक ऐसा महकमा है पुलिस को आदेश देने वाला महकमा है और यही पर अगर कोई कमी निकलती है तो उसमें बख्शा नहीं जाएगा। सरकार के सख्त आदेश है कि हम क्रप्शन के खिलाफ जीरो प्रतिशत टोलरेंस है।

पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम में लगभग 2 हजार महिलाओं का एक कार्यक्रम होगा। जिसमें कॉलेजों और यूनिवर्सिटी से तीन-तीन महिला टीचरों को बुलाया जाएगा। जहां पर महिलाओं को पोक्सो और अन्य अपराधों के संदर्भ में ट्रेनिंग और जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त हमने एक ऑर्डर रिलीज किया है। जिसमें किसी भी संस्थान या दुकान में जहां पर 5 से अधिक महिलाएं काम करती है वहां पर आईसी कमेटी का गठन हो। इसके अलावा लोकल कमेटी में भी एक व्यक्ति महिला आयोग के द्वारा अपॉइंट हो।

करनाल पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया:कई मामलों में की सुनवाई; जींद SP केस में कहा- SIT की रिपोर्ट का इंतजार

You can share this post!

author

Kharyana

By Admin

For advertisment kindly write us marketing@kharyana.com
Or call us +91-9992-788-081, +91-8053-307-000

0 Comments

Leave Comments