सी.एम.के. में हवन-यज्ञ से हुआ नए सत्र का शुभारंभ
Karni KHaryana :- सी. एम. के. महाविद्यालय में बुधवार को नए सत्र का हवन-यज्ञ से शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरेश गोयल जी ने सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया और हवन विधि सम्पन्न करते हुए कहा कि भारतीय परम्परा में सभी शुभ कार्यों के प्रारम्भ में यज्ञ जैसे पवित्र अनुष्ठान की प्रथा है। उन्होंने विद्यार्थियों को अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि हवन कुंड की पवित्र अग्नि से वातावरण शुद्ध होता है व सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर प्राचार्या डाॅ॰ रंजना ग्रोवर ने विद्यार्थियों के मंगल भविष्य की कामना करते हुए हवन को धार्मिक व वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि हवन करने से न केवल हमारे अंतःकरण की शुद्धि होती है बल्कि आस-पास के नकारात्मक दोष भी दूर हो जाते हैं। इस मौके पर समस्त टीचिंग व नाॅन-टीचिंग स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने श्रद्धापूर्वक मंत्रोंच्चारण के साथ हवन में आहुतियाँ डाली तथा यज्ञ देव से जन कल्याण व महाविद्यालय की उन्नति के लिए प्रार्थना की।। इस शुभ अवसर पर सभी सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक श्री सूरजमल करनानी जी को याद किया जिन्होंने सन् 1970 में एक लाख रुपये की धनराशि व अपनी चल-अचल संम्पति दान देकर महिला शिक्षा के लिए सराहनीय कदम उठाया। सिरसा एजुकेशन सोसायटी के असीम प्रयासों से मात्र एक बिल्डिंग व 200 विद्यार्थियों से आरंभ हुआ चंदनमल करनानी नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षा जगत के साथ-साथ खेल व सामाजिक-सांस्कृतिक जैसे अन्य प्रमुख क्षेत्रों में भी अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए वर्तमान में विद्यार्थियों में ज्ञान, राष्ट्र- प्रेम, नैतिक मूल्य व जन-कल्याण की भावना के साथ निरंतर प्रगतिशील है। महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्यों के अथक परिश्रम, प्रोत्साहन व इस संस्था को अनुशासन के साथ सुचारू रूप से चलाने वाले कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि पिछले 52 वर्षों से महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा यह महाविद्यालय वर्तमान में सफलतापूर्वक सह-शिक्षण महाविद्यालय के रूप में कार्य कर रहा है।
सी.एम.के. में हवन-यज्ञ से हुआ नए सत्र का शुभारंभ
0 Comments