एक तरफ गांव में अराजकता फैलाने और मासूम बच्चियों से शरारत के मामले में कोथ गांव के डेरा संचालक के खिलाफ लामबंद होकर धरने पर है पूरा गाँव
दूसरी तरफ उकलाना के नायब तहसीलदार राहुल राठी द्वारा पांच लाख रुपए रिश्वत मांगने और हिसार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता दुष्यंत नैन से बदतमीजी करने को लेकर परसों वर्क सस्पेंड करने का ऐलान कर चुकी है DBA.
वहीं कल उकलाना मंडी के सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने आगामी रणनीति के लिए बुलाई है बैठक
क्षेत्र के आवाम के बीच चर्चा का बड़ा विषय - जिले में जुल्म और भ्रष्टाचार से लड़ते लोग कैसे कर पाएंगे देश के प्रधानमंत्री का अभिनंदन !!!
प्रधानमंत्री के हिसार एयरपोर्ट उद्घाटन दौरे से ठीक पहले हिसार जिले में कानून व्यवस्था बेहाल
0 Comments