Sirsa News जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा के आदेशानुसार व अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन के मार्गदर्शन में चल रहे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत प्रतिदिन जिला के ग्रामीण व शहरी इलाकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय मिनी बाइपास रोड स्थित ताऊ देवीलाल पार्क में स्वीप मास्टर ट्रेनर नरेश ग्रोवर ने आमजन को मतदान का महत्व बताया और उन्हें आगामी 05 अक्टूबर को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। पार्क में एक सेल्फी स्टैंड भी स्थापित किया गया है ताकि आमजन यहां से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकें। गौरतलब है कि मतदाता जागरुकता के लिए जिला के विभिन्न पार्कों में सेल्फी पॉइंट बनाए गए हैं।
Sirsa News मतदाता जागरुकता अभियान : अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग व स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरुरी
0 Comments