Sirsa News आगामी 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को जिला में पूरी तरह से स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर आज रोड़ी थाना क्षेत्र तथा शहर सिरसा में पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। रोड़ी थाना क्षेत्र के गाँवों रोड़ी, फगु, मलडी मतड तथा देसूखुर्द में निकाले गए फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी सुभाष चंद्र ने किया । उनके साथ थाना प्रभारी रोड़ी इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल तथा अर्धसैनिक बल के अधिकारियों तथा जवानों ने फ्लैग मार्च में भाग लिया। शहर सिरसा में निकाले गए फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्यवान तथा अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों ने किया । शहर सिरसा में निकाला गया फ्लैग मार्च बेगू रोड, कंगनपुर रोड, कीर्ति नगर, गौशाला मोहल्ला चंडीगढिया मोहल्ला, वाल्मीकि चौक तथा जै जै कॉलोनी क्षेत्र से होता हुआ शहर के अनेक बाजारों से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे निर्भीक होकर अपने मतदान का प्रयोग कर सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से कहा गया है कि अगर मतदान के लिए उन्हे कोई व्यक्ति प्रभावित करता है या दबाव डालता है अथवा उनके आसपास किसी भी प्रकार का कोई गैर कानूनी कार्य हो रहा है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला पुलिस की तरफ से विधानसभा चुनाव को जिला में पूरी तरह से स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाना पुलिस का परमदायित्व है । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा चुनाव को लेकर जहां जिला के अंदर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं वहीं पर जिला के साथ लगती राजस्थान व पंजाब सीमा पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं तथा दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर सांझा रणनीति तैयार की जा रही है।
Sirsa News पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा जवानों ने रोड़ी तथा शहर सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया
0 Comments