नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेस टेस्ट (JEE) मेन्स सेशन -2 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक होगी। अप्रैल-सेशन में बीई व बीटेक एंट्रेंस एग्जाम 5 दिन में 9 शिफ्ट में होगी।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
पेपर 1: बीई/बीटेक की एक परीक्षा 8 अप्रैल, 2025 को दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
पेपर 2: ए (बीआर्क), पेपर 2बी (बी प्लानिंग) और पेपर 2ए और 2बी (बी आर्क और बी प्लानिंग दोनों) 9 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे परीक्षा की पूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
JEE मेन्स 2025: एग्जाम पैटर्न
पेपर 1: B.E./B.Tech में एडमिशन के लिए NITs, IIITs, CFTIs, में एडमिशन के लिए होता है।
पेपर 2: बी.आर्क और बी.प्लानिंग सिलेबस के लिए दो सब-कैटेगरी के साथ:
पेपर 2A: बी.आर्क
पेपर 2बी: बी.प्लानिंग
एग्जाम पैटर्न
पेपर 1: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
पेपर 2ए: CBT मोड
पेपर 2बी: CBT मोड
सब्जेक्ट ऑप्शन
ये एग्जाम इंग्लिश, हिंदी, तमिल, बंगाली और उर्दू जैसी रीजनल लैंग्वेज सहित 13 लैंग्वेज में आयोजित की जाती है । कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के दौरान सब्जेक्ट लैंग्वेज को सिलेक्ट करना होता है।
जल्दी जारी होगी सिटी स्लिप
NTA ने JEE की करेक्शन विंडो 27-28 फरवरी को ओपन की थी। JEE मेन्स सेशन-2 सिटी स्लिप 2025 मार्च के दूसरे हफ्ते में जारी की जा सकती है और एडमिट कार्ड एग्जाम के 3 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं।
JEE मेन्स सेशन-2 शेड्यूल जारी: 2 से 9 अप्रैल के बीच दो शिफ्ट में होगी परीक्षा; जल्दी ही सिटी स्लिप जारी
0 Comments