समाधान शिविर के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ : एडीसी डा. विवेक भारती समाधान शिविर में एडीसी डा. विवेक भारती ने सुनी आमजन की शिकायतें, संबंधित अधिकारियों को दिए जल्द समाधान के निर्देश
Karni KHaryana :- जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर सार्थक साबित हो रहे है। प्रशासन द्वारा प्रतिदिन प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती के समक्ष 37 समस्याएं आई, अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन की पुलिस विभाग से संबंधित समस्याएं सुनी।
अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जो पात्र व्यक्ति परिवार पहचान पत्र में त्रुटि होने की वजह से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे, समाधान शिविर के माध्यम से उनकी त्रुटियों को कर उन्हें सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समाधान शिविर में आने वाले लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुने और उनका समयबद्ध तरीके से समाधान करें, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया है कि सरकार द्वारा लगाए गए जा रहे समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ उठाएं। समाधान शिविर में आमजन प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, पुलिस विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड, बिजली, पानी, सिंचाई, पारिवारिक विवाद आदि से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंच रहे हैं, जिसका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन तुरंत कार्यवाही कर रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी भूपेंद्र खट्टर भी मौजूद रहे।
समाधान शिविर के माध्यम से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ : एडीसी डा. विवेक भारती समाधान शिविर में एडीसी डा. विवेक भारती ने सुनी आमजन की शिकायतें, संबंधित अधिकारियों को दिए जल्द समाधान के निर्देश
0 Comments