10 महीने की बेटी, पति-देवर घायल; रेवाड़ी से सोनीपत एग्जाम देने जाते वक्त हादसा
हरियाणा के सोनीपत में शनिवार को CET एग्जाम देने जा रही एक महिला परीक्षार्थी की गाड़ी पलटने से मौत हो गई। इस हादसे में महिला परीक्षार्थी का पति, 10 महीने की बच्ची और देवर घायल हो गए। हादसा खरखौदा में नेशनल हाईवे 334 बी पर ड्रेन नंबर 8 के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
घायलों को तुरंत खरखौदा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां से बच्ची, महिला और उसके देवर को गंभीर हालत में रोहतक PGI रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान महिला परीक्षार्थी की मौत हो गई। महिला रेवाड़ी से परिवार के सदस्यों के साथ कार में एग्जाम देने के लिए सोनीपत जा रही थी।
हरियाणा में महिला CET परीक्षार्थी की कार पलटी, मौत
0 Comments