गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान टयूबवेल केबल तार चोरी की 12 वारदातों का खुलासा ।
Sirsa News जिला पुलिस द्वारा संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए सीआईए सिरसा व सदर थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खेतों से टयूबवेल की केबल तार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को काबू कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान योगराज उर्फ योगा पुत्र ज्ञान चंद निवासी झोरड़नाली व रतन लाल पुत्र त्रिलोक चंद निवासी कीर्ति नगर जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि अरनियांवाली निवासी भगत सिंह उर्फ सोना सिंह पुत्र रुड़ा राम की शिकायत पर सदर थाना सिरसा में बीती 26 जनवरी 2025 को गांव रंगड़ी खेड़ा क्षेत्र में हुई टयूबवेल की केबल तार चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । सदर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने खेतों से केबल तार चोरी की हुई घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीआईए सिरसा व सदर थाना की संयुक्त पुलिस टीमों का गठन कर वारदातों को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए थे । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ थाना शहर व सदर सिरसा में चोरी व मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पहले से ही अभियोग दर्ज है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक नशा करने के आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए अक्सर चोरी की वारदातों को अंजाम देते है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों से गहनता से पूछताछ करने पर ट्यूबेल केबल चोरी की कुल 12 वारदातों का खुलासा हुआ है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्यूबेलों की केबल तार को बरामद कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है ।
Sirsa News खेतों से टयूबवेल की केबल तार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी
0 Comments